Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these google pixel phones will get android 15 update next month

इतने सारे पिक्सेल फोन में आ रहा Android 15, लिस्ट में देखें फोन का नाम

Android 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel स्मार्टफोन को अगले महीने से एंड्रॉयड 15 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:24 PM
share Share

Android 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel स्मार्टफोन को अगले महीने से एंड्रॉयड 15 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट आमतौर पर हर साल नए गूगल पिक्सेल हैंडसेट के लॉन्च के साथ आता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ क्योंकि Pixel 9 सीरीज अभी भी एंड्रॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ शिप की गई है। एंड्रॉयड 15 को वैश्विक स्तर पर 4 सितंबर को रिलीज किया गया था और इसका सोर्स कोड एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर भी उपलब्ध कराया गया था। रिपोर्ट में अपडेट मिलने की संभावित तारीख भी बताई गई है।

पिक्सेल फोन में अगले महीने आ रहा एंड्रॉयड 15 अपडेट

पिछले महीने, गूगल ने घोषणा की थी कि आने वाले हफ्तों में एंड्रॉयड 15 उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआत उसके इन-हाउस गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन से होगी। हाल ही में एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सेल हैंडसेट के लिए एंड्रॉयड 15 अपडेट अक्टूबर के मध्य में आ सकता है, और अपडेट के लिए सबसे संभावित रिलीज डेट 15 अक्टूबर है।

हालांकि कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट और पैच को सोमवार को जारी करने का उदाहरण दिया है, लेकिन संभवतः इसे अगले दिन शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि अमेरिका में कोलंबस दिवस 14 अक्टूबर (सोमवार) को पड़ता है। इसलिए, 15 अक्टूबर को सबसे संभावित तारीख होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:Amazon Deal का खुलासा! केवल ₹39,999 में मिलेगा iPhone, मिलेंगे ये ऑफर्स

पिछले महीने AOSP में इसकी उपलब्धता के बाद, डेवलपर्स अब अलग-अलग डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के कस्टम वेरिएंट बना सकते हैं। बता दें कि, AOSP एक सोर्स कोड रिपॉजिटरी है जिसमें एंड्रॉयड ओएस का कोर होता है।

इन पिक्सेल फोन में मिलेगा एंड्रॉयड 15 अपडेट

लेटेस्ट पिक्सेल 9 सीरीज से लेकर पिक्सेल 6 सीरीज तक कई पिक्सेल स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 का अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। गूगल का कहना है कि नीचे बताए पिक्सेल स्मार्टफोन अगले महीने ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट प्राप्त करने के एलिजिबल हैं:

- Google Pixel 9 Series

- Google Pixel Fold

- Google Pixel 8 Series

- Google Pixel 7 Series

- Google Pixel 6 Series

- Google Pixel Tablet

गूगल ने कहा कि सैमसंग, ऑनर, आईकू, लेनोवो, मोटोरोला, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, सोनी, टेक्नो, वीवो और शाओमी समेत कई अन्य ब्रांड्स के एलिजिबल स्मार्टफोन को भी अगले कुछ महीनों में एंड्रॉइड 15 अपडेट प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें