Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea cuts validity of rs 666 and rs 479 prepail plans by upto 13 days

अब महंगे पड़ेंगे ये दो प्रीपेड प्लान, कंपनी ने 13 दिन तक कम की वैलिडिटी

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 666 रुपये और 479 रुपये कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। वीआई ने 479 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 8 दिन और 666 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 13 दिन घटा दी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 09:11 AM
share Share

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 666 रुपये और 479 रुपये कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। वीआई ने 479 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 8 दिन और 666 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 13 दिन घटा दी है। हालांकि, प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चलिए नजर डालते हैं अब इन प्लान्स में कितनी वैलिडिटी मिलेगी।

वीआई 479 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया के 479 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पहले 56 दिन थी। अब यह 48 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यानी अब यह प्लान 8 दिन कम चलेगा। हालांकि कंपनी ने केवल प्लान की वैलिडिटी घटाई है, प्लान में मिलने वाले बाकी के सभी बेनिफिट्स पहले के समान ही हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो अब इस प्लान के रोज का खर्च 9.9 रुपये आएगा, जो पहले 8.55 रुपये था।

इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

ये भी पढ़े:इतने सारे पिक्सेल फोन में आ रहा Android 15, लिस्ट में देखें फोन का नाम

वीआई 666 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया का 666 रुपये का प्लान अब 64 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले इस प्लान में 77 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। यानी देखा जाए तो अब यह प्लान 13 दिन कम चलेगा। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट पहले जैसे ही हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो अब इस प्लान के रोज का खर्च 10.40 रुपये आएगा, जो पहले 8.64 रुपये था।

इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को Vi Hero अनलिमिटेड बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और बिंज ऑल नाइट शामिल हैं।

ओवरऑल रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये प्लान ज्यादा महंगे हो गए हैं। इससे कंपनी को एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, इससे कंपनी के ओवरऑल कस्टमर बेस पर भी प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि जुलाई में की गई कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से जियो, एयरटेल और वीआई के कई ग्राहक बीएसएनएल को चुन रहे हैं।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-mobile.busan)

)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें