Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi buds 6 active earbuds launched globally at price rs 1300

₹1300 में ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स लाया रेडमी, फुल चार्ज में 30 घंटे चलेंगे

शाओमी ने आखिरकार Redmi Buds 6 Active को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रांसपेरेंट कवर वाले चार्जिंग केस के साथ आता है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:27 AM
share Share

शाओमी ने आखिरकार Redmi Buds 6 Active को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रांसपेरेंट कवर वाले चार्जिंग केस के साथ आता है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें कंफर्ट और लंबे समय तक यूज करने के लिए हाफ इन-ईयर डिजाइन है और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए यह IPX4 रेटिंग के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए, इसमें 14.2 एमएम के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हुए हैं और डुअल-माइक सेटअप है, जो नॉइज रिडक्शन तकनीक को सपोर्ट करता है। चार्जिंग केस के साथ, इसमें कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कितनी है कीमत, चलिए बताते हैं...

बस इतनी है Redmi Buds 6 Active की कीमत

रेडमी बड्स 6 एक्टिव की कीमत MYR 69 (लगभग 1,300 रुपये) रखी गई है और इसे शाओमी मलेशिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स को शाओमी ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है और अली एक्सप्रेस पर $14.90 (लगभग 1,300 रुपये) कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है।

Redmi Buds 6 Active में क्या-क्या खास मिलता है

रेडमी बड्स 6 एक्टिव में हाफ-इन-ईयर डिजाइन है और यह 14.2 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस है। हेडसेट में डुअल-माइक नॉइज रिडक्शन दिया गया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें पांच प्रीसेट इक्वलाइजेशन मोड हैं, जैसे कि स्टैंडर्ड, एन्हांस्ड ट्रेबल, एन्हांस्ड बास, एन्हांस्ड वॉयस और बूस्ट वॉल्यूम। ऐप के मदद से इस साउंड को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान, इसकी कीमत जियो और एयरटेल से ₹150 तक कम

इसमें विंड नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी

यह शाओमी ईयरबड्स एप्लीकेशन के साथ कम्पैटिबल है। यह क्विक पेयरिंग और इमर्सिव स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और 90ms लो लेटेंसी मोड का सपोर्ट भी मिलता है। इयरफोन में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है। कॉलिंग के दौरान साफ कॉल क्वालिटी देने के लिए इसमें विंड नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस डुअल माइक्रोफोन लगे हुए हैं, जो कॉलिंग के दौरान आसपास के शोर और हवा के शोर को कम करके क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

सिंगल चार्ज में 30 घंटे की बैटरी लाइफ

रेडमी बड्स 6 एक्टिव को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज यानी एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है, जबकि अकेले ईयरबड्स की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में छह घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स 1 घंटे तक गाने सुना सकते हैं। हर ईयरबड्स में 37mAh की बैटरी लगी है, जबकि चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी लगी है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है यानी आप इसे अपने फोन के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें