Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़most affordable daily 2GB data prepaid plan includes airtel jio bsnl and vi

सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान, इसकी कीमत जियो और एयरटेल से ₹150 तक कम

आज हम आपको Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL के सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 10:02 AM
share Share

Airtel, Jio, Vodafone Idea तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं जबकि BSNL अभी भी पुरानी कीमतों पर ही प्लान्स की पेशकश कर रहा है। अगर आप 2GB डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं और कंफ्यूज है कि कौन सबसे कीमत में में डेली 2GB डेटा वाले प्लान की पेशकश कर रहा है, तो यहां हम आपको चारों टेलीकॉम कंपनियों के सबसे सस्ते डेली 2GB डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि यह BSNL ने बाजी मार ली है। देखें लिस्ट...

बीएसएनएल का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान

बीएसएनएल के पास 229 रुपये का प्रीपेड प्लान है। यह डेली 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी।

जियो का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान

जियो का डेली 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 349 रुपये का है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउट का एक्सेस मिलता है। यह प्लान बीएसएनएल के प्लान से पूरे 120 रुपये महंगा है।

ये भी पढ़े:ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर फ्री मिल सकता है iPhone 15, अनोखा ऑफर लाई यह कंपनी

वीआई का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान

वीआई का डेली 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 365 रुपये का है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। लेकिन इस प्लान में आपको ढेर सारे डेटा बेनिफिट मिलते हैं, जिसमें बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), डेटा डिलाइट (हर महीने 2GB तक डेटा बैकअप) और वीकेंड डेटा रोलओवर शामिल है। यह प्लान बीएसएनएल के प्लान से 136 रुपये महंगा जरूर है लेकिन इसमें भरपूर डेटा मिल रहा है।

एयरटेल का सबसे सस्ता डेली 2GB डेटा प्लान

एयरटेल का डेली 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 379 रुपये का है। यह प्लान पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली 2GB डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह प्लान बीएसएनएल के प्लान से 150 रुपये महंगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें