डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हैं अक्षरा
Bijnor News - एलआरएस एकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। उनका सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। अक्षरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता...

सीबीएसई 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप करने वाली एलआरएस एकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल डॉक्टर बनना चाहती हैं। अक्षरा ने बताया कि उसका सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। सपना पूरा करने के लिए उसकी आंखों से नींद गायब है। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी और पढ़ाई को ही तवज्जो दी। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। एलआरएस एकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल ने अपने माता पिता, गुरुजनों और जिले का नाम रोशन किया है। अक्षरा 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। मोहल्ला सर्राफा बाजार निवासी नितिन अग्रवाल की बेटी अक्षरा अग्रवाल की माता शिखा अग्रवाल है।
अक्षरा बताती हैं कि उसने सात घंटे पढ़ाई की है और डॉक्टर बनना चाहती हैं। उसका शौक सिंगिंग और किताब पढ़ना है। अक्षरा अग्रवाल के पास अपना मोबाइल नहीं है। वह सोशल मीडिया से दूर है। अपने माता पिता का मोबाइल सिर्फ पढ़ाई के लिए यूज करती है। मूवी देखना पसंद है। अपने सपने को पूरा करने के लिए वह पूरी मेहनत से पढ़ाई करेंगी। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। लोग मोबाइल पर बधाई दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।