Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Record breaking cheapest nothing phone is coming with upgraded model CMF Phone 2 spotted on IMEI database

तबाही मचाने वाले CMF Phone 1 का आ रहा अपग्रेडेड वर्जन, 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने था खरीदा, अब मिलेंगे ये फीचर्स

CMF Phone 2 Spotted: नथिंग चुपचाप स्मार्टफोन के अगले बैच को जल्द ही बाजार में लाने पर काम कर रहा है। अब नथिंग फोन द्वारा एक नया सीएमएफ कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। इसके मॉडल नंबर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फोन CMF Phone 2 हो सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

CMF Phone 2 Spotted: नथिंग फोन (2ए), (2ए) प्लस और सीएमएफ फोन 1 के बाद, नथिंग चुपचाप स्मार्टफोन के अगले बैच को जल्द ही बाजार में लाने पर काम कर रहा है। हाल ही में, यह बताया गया था कि ब्रांड तीन नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिन्हें 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अब नथिंग फोन द्वारा एक नया सीएमएफ कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। CMF फोन 1 की रिकॉर्डब्रेकिंग सेल हुई थी सिर्फ 3 घंटे में इसके 100,000 फोन बिक गए थे जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी थी।

नए नथिंग फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च

स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक नया सीएमएफ फोन IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 'A001' के साथ दिखाई दिया। यह नथिंग 'ए059' और 'ए059पी' को सितंबर में डेटाबेस पर देखे जाने के बाद आया है। 'A001' की IMEI/GSMA डेटाबेस लिस्ट में ब्रांड को CMF बाय नथिंग के रूप में दिखाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हैंडसेट सीएमएफ फोन 2 हो सकता है, जो सीएमएफ फोन 1 का सक्सेसर होगा। कहा जा रहा है कि सीएमएफ फोन 2 स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर है, जबकि सीएमएफ फोन 1 पर डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है।

ये भी पढ़ें:17 दिसंबर को बजट यूजर्स की होगी चांदी, Poco ला रहा दो सस्ते 5G फोन्स

जहां तक मॉडल नंबर ​​'A059' की बात है, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नथिंग फोन (3ए) होने की संभावना है। इसी मॉडल नंबर को हाल ही में गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर देखा गया था और माना जा रहा था कि यह नथिंग फोन (3) है। इस बीच, 'A059P' नथिंग फोन (3ए) प्लस हो सकता है, क्योंकि 'पी' प्रत्यय नथिंग के लिए 'प्लस' है। जैस कि नथिंग फोन 2ए प्लस का मॉडल नंबर A142P के साथ पेश किया गया है।

स्मार्टप्रिक्स रिपोर्ट संभावित फोन (3ए) के कैमरा फीचर्स की डिटेल्स के बारे में बताती है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन के मुख्य कैमरे की फोकल लंबाई 26 मिमी होगी और यह 4K 60fps वीडियो और 1080p पर 480fps तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कैमरे में सुपर मैक्रो, सुपर ईआईएस और सुपर नाइट मोड का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरे की फोकल लंबाई 29 मिमी है, 30fps पर 1080p रिकॉर्डिंग होती है।

ये भी पढ़ें:सामने आया बड़ी 7000mAh बैटरी वाला फर्स्ट लुक, लॉन्च से पहले सामने आए सभी फीचर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें