सामने आया सबसे बड़ी 7000mAh बैटरी वाला फर्स्ट लुक, लॉन्च से पहले सामने आए सभी फीचर्स
Realme Neo 7 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च हो रहा है। Realme ने पहले ही Neo 7 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर दिया है। इसके साथ ही फोन का का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फोन में एक फ्लैट स्क्रीन, कोई कैमरा बंप और एक प्लास्टिक फ्रेम है।
Realme Neo 7 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च हो रहा है। कीमत के मामले में Realme Neo 7 के ठीक Realme GT 7 Pro के नीचे आने की उम्मीद है, ये कंपनी के वैल्यू फ्लैगशिप के रूप में डेब्यू करेगा। 11 दिसंबर को लॉन्च से पहले, Realme ने पहले ही Neo 7 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर दिया है। इसके साथ ही फोन का का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
टिपस्टर अभिषेक यादव ने Realme Neo 7 के फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। Realme Neo7 चीन में MIIT सर्टिफिकेशन में फोन का फर्स्ट लुक समाने आया है। फोन में एक फ्लैट स्क्रीन, कोई कैमरा बंप और एक प्लास्टिक फ्रेम है।
Realme Neo 7 के फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक
रियलमी चाइना ने पुष्टि की है कि डिवाइस के हुड में नीचे एक बड़ी 7000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा, डिवाइस में 7700mm2 VC के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर होगा। फोन 70% अल्ट्रा-वाइड कवरेज के साथ आता है।
TENAA लिस्टिंग के जरिए लीक हुए Realme Neo 7 के फुल स्पेक्स की बात है तो इसमें 6.85-इंच AMOLED स्क्रीन शामिल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2780 x 1264 पिक्सल है। यह संभवतः एक एलटीपीओ पैनल होगा।
इसके बाद, Realme Neo 7 में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP f/1.9 प्राइमरी सेंसर और 8MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर होगा। फ्रंट में 16MP का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल को हैंडल करेगा। इसके बाद, डिवाइस के बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलने की उम्मीद है।
डिवाइस में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज हो सकता है। 7000mAh सेल 80W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट शामिल होना चाहिए। डिवाइस में आईपी रेटिंग भी हो सकती है और यह स्टीरियो स्पीकर से लैस हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।