Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़2 budget smartphones POCO M7 Pro 5G and POCO C75 5G to launch on 17 December in India Check Price Specs and More

17 दिसंबर को बजट यूजर्स की होगी चांदी, Poco ला रहा दो सस्ते 5G फोन्स, मिलेंगे टॉप-क्लास फीचर्स

Poco Budget Smartphone India Launch: इस महीने पोको एक नहीं बल्कि दो सस्ते बजट 5G फोन्स लेकर आ रहा है। ये दोनों फोन 17 दिसंबर को भारत में पेश किए जाएंगे। कंपनी POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G नाम से दो बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ला रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 11:17 AM
share Share

Poco Budget Smartphone India Launch: बजट 5G यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि इस महीने पोको एक नहीं बल्कि दो सस्ते बजट 5G फोन्स लेकर आ रहा है। ये दोनों फोन 17 दिसंबर को भारत में पेश किए जाएंगे। दोनों स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G नाम से अपने दो बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। POCO ने इन दोनों फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो-साइट जारी की है जिसमें दोनों स्मार्टफोन और उनके स्पेसिफिकेशन का जिक्र है। आइए देखते हैं क्या हैं कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स और क्या हो सकती है कीमत।

POCO M7 Pro 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

कंपनी ने POCO M7 Pro 5G को 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे चमकदार AMOLED डिस्प्ले बताया है। स्मार्टफोन गहरे काले रंग में आता है। इस फोन की स्क्रीन का साइज़ 6.67” GOLED FHD+ डिस्प् होगा फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले में टीयूवी ट्रिपल सर्टिफिकेशन और एसजीएस आई केयर डिस्प्ले है। आप 92.02% स्क्रीन-टू-बॉडी स्क्रीन के साथ आता है। POCO के इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ भारत आ रही Vivo X200 सीरीज, 12 दिसंबर को लॉन्च

अभी तक कंपनी ने केवल POCO M7 Pro 5G के डिस्प्ले फीचर्स की पुष्टि की है। POCO M6 Pro 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर 9498 रुपये में उपलब्ध है। हो सकता है कि अपकमिंग POCO M7 Pro 5G को भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाए।

POCO C75 5G के फीचर्स

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर POCO C75 5G की समर्पित माइक्रो-साइट बनाई है जिससे पता चलता है कि यह फोन भारत के सबसे ठोस 5G फोन के रूप में लॉन्च होगा। POCO इस सेगमेंट में केवल सोनी कैमरा के साथ आने का भी दावा करता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 के साथ आता है जो केवल 4nm स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। इसमें 4GB टर्बो रैम के साथ 8GB तक रैम और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ 2+1 कार्ड स्लॉट होगा। कंपनी का कहना है कि POCO C75 5G तेज स्ट्रीमिंग, स्मूथ गेमिंग, तेज लेनदेन और तेज डाउनलोड स्पीड प्रदान करेगा। इसके 5G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 SoC, 6.88-इंच HD+ 120Hz डिस्प्ले, 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी, Android 14-आधारित हाइपरOS और 50+2+5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹9998 में खरीदें 50MP AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले फोन; बेस्ट डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें