Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़recharge plans under 200 rupees by jio airtel and vodafone idea offering free OTT subscriptions

केवल 200 रुपये से सस्ते रीचार्ज प्लान्स के साथ OTT फ्री, ये रही पूरी लिस्ट

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से सस्ते में OTT सब्सक्रिप्शन का मजा देने वाले प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। हम 200 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 17 July 2024 12:12 PM
share Share

फेवरेट मूवीज और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन तो लेना ही होगा। हालांकि, अब इन सेवाओं का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना चाहें तो हजारों रुपये खर्च करने होंगे। अच्छी बात यह है कि Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से सस्ते में फ्री OTT का फायदा दिया जा रहा है। हम ऐसे सभी प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है और जिनके साथ फ्री OTT सेवाओं का फायदा मिलता है।

Jio का 175 रुपये वाला प्लान

जियो यूजर्स को केवल 175 रुपये के प्लान से रीचार्ज करने पर पूरे एक दर्जन OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कुल 10GB डाटा ऑफर करता है। यह एक डाटा ओनली प्लान है और इसमें कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते। इससे रीचार्ज करने पर SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play और Discovery जैसे 12 ऐप्स का कंटेंट देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े:Jio यूजर हैं तो सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, बेस्ट वैल्यू दे रहा है ये प्लान

Airtel का 149 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल की ओर से एक ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का फायदा मिल जाता है। यह प्लान 1GB एक्सट्रा डाटा मिलता है और यह डाटा-ओनली प्लान है। यह मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करता है। प्लान Airtel Xstream Play के साथ SonyLIV से लेकर Lionsgate Play जैसे 20+ OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस दे देता है।

Airtel का 181 रुपये वाला प्लान

एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 181 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प भी मिलता है। यह प्लान 15GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है और इसमें मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स पिछले प्लान्स जैसे ही हैं। यानी कि Airtel Xstream Play के साथ 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकेगा।

Vi का 95 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) का सबसे सस्ता OTT प्लान केवल 95 रुपये का है और यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस डाटा ओनली प्लान में 4GB अतिरिक्त डाटा मिलता है और इसके साथ SonyLIV सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है Airtel, कमाल हैं ये तीन सीक्रेट प्लान

Vi का 151 रुपये वाला प्लान

अगर 4GB अतिरिक्त डाटा के साथ आपको पूरे तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar का ऐक्सेस चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। यह भी एक डाटा ओनली प्लान है।

Vi का 169 रुपये वाला प्लान

सस्ता प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 8GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। यह भी एक डाटा-ओनली प्लान है और इसमें भी कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। इस प्लान से रीचार्ज करने पर भी तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें