Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio value plan offering data and unlimited calling in just 5 rupees per day with long validity

Jio यूजर हैं तो सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, बेस्ट वैल्यू ऑफर कर रहा है ये प्लान

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से हम आपके लिए बेस्ट वैल्यू प्लान लेकर आए हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में रोज का खर्च 5 रुपये के करीब आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्‍दुस्‍तान Mon, 15 July 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

जुलाई महीने की शुरुआत में ही रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए गए हैं। जियो के पास सबसे बड़ा यूजरबेस है और अगर आप भी जियो यूजर हैं तो हम आपके लिए सबसे अच्छे वैल्यू प्लान की जानकारी लेकर आए हैं। यह प्लान रोज केवल 5 रुपये के खर्च में 11 महीने तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा ऑफर करता है।

जियो के प्लान महंगे होने के बाद भी वैल्यू सेगमेंट के प्लान सबसे सस्ते हैं। इन प्लान्स में लिमिटेड डाटा के साथ लंबी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। हम इन प्लान्स में से उस प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जो बेस्ट वैल्यू ऑफर करता है, यानी कि जिस प्लान का रोज का खर्च सबसे कम है। अगर आप ज्यादातर WiFi इस्तेमाल करते हैं या फिर दूसरे सिम से डाटा इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel दोनों पीछे, सबसे सस्ते में FREE Netflix दे रही है ये कंपनी

बेस्ट वैल्यू वाला Jio प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को मिलने वाले वैल्यू प्लान्स की कीमत 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये है। इनमें से सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान 1899 रुपये का है और यह 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में रोज का खर्च 5.6 रुपये के करीब आता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कुल 24GB डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए मिल जाता है।

सब्सक्राइबर्स को कुल 3600 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान में दिया जा रहा है। बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसके साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस दिया जा रहा है। बाकी सभी प्लान्स के मुकाबले जियो के इस प्लान में रोज का खर्च सबसे कम है। हालांकि, इससे रीचार्ज करने की स्थिति में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें:150 रुपये से कम में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का मजा, Airtel यूजर्स की हो गई मौज

बाकी प्लान्स में मिलते हैं ये बेनिफिट्स

अन्य वैल्यू प्लान्स की बात करें तो ये 479 रुपये और 189 रुपये में क्रम से 84 दिनों और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें 6GB और 2GB टोटल डाटा के साथ क्रम से 1000 SMS और 100 SMS मिल जाते हैं। बाकी सभी बेनिफिट्स पिछले प्लान्स जैसे ही हैं। बाकी प्लान्स से मुकाबले ये इसलिए सस्ते हैं क्योंकि इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में डेली डाटा नहीं मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें