Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Paytm FASTag account will not work anymore here is what you are supposted to do

झटका: Paytm FASTag आज से नहीं करेगा काम, यूजर्स के लिए सबसे जरूरी खबर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से Paytm Fastag अकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है। अब कोई नया टॉप-अप नहीं कर सकेगा और अब यूजर्स को नए फास्टैग का इस्तेमाल शुरू करना होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

अगर आपकी गाड़ी में Paytm Fastag लगा हुआ है तो आपके लिए बुरी खबर है। अब Paytm Fastag अकाउंट्स आउट-ऑफ-सर्विस हो गए हैं और काम नहीं करेंगे। अब यूजर्स अपने अकाउंट में रीचार्ज नहीं कर सकेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस सप्ताह यूजर्स को नोटिस भेजकर नए Fastag पर स्विच करने के लिए कहा था और 15 मार्च तक का वक्त दिया था।

बीते दिनों केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm Payments Bank के खिलाफ कार्रवाई की थी और साफ किया था कि 15 मार्च के बाद Paytm Fastag अकाउंट्स में कोई रकम टॉप-अप नहीं की जा सकेगी। हालांकि मौजूदा रकम खत्म होने तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह अकाउंट में मौजूद रकम को कोई खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें:Paytm यूजर्स के लिए सबसे जरूरी खबर, हर बड़े सवाल का यहां पाएं जवाब

करीब 40 अन्य बैंक के Fastag कर सकते हैं इस्तेमाल

NHAI ने करीब 40 अन्य बैंक्स और फिनटेक कंपनियों की लिस्ट दी है, जिनकी ओर से जारी किए जाने वाले Fastag इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन बैंक्स की लिस्ट में Airtel Payments Bank, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank, Indian Overseas Bank, J&K Bank, Punjab National Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank और Yes Bank वगैरह शामिल हैं।

ऐसे डिऐक्टिवेट कर सकते हैं Paytm Fastag अकाउंट

पेटीएम फास्टैग अकाउंट बंद करने के लिए आप चाहें तो टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके पेटीएम रिप्रेजेंटेटिव से बात कर सकते हैं, या फिर Paytm ऐप में जाकर भी अकाउंट डीऐक्टिव कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:Paytm ने दी सफाई, Payments Bank पर बैन के बाद भी काम करता रहेगा ऐप

टोल-फ्री नंबर की मदद से

- सबसे पहले 1800 120 4210 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें।

- इसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर बताना होगा, जो फास्टैग के साथ रजिस्टर्ड है। इसके अलावा वीइकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या फिर Tag ID बतानी होगी।

- इसके बाद सपोर्ट एजेंट अकाउंट बंद करने में मदद करेगा।

Paytm ऐप की मदद से

- अपने फोन में Paytm App ओपेन करें।

- अब ऐप में बाईं ओर सबसे दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

- इसके बाद Help & Support विकल्प पर टैप करें।

- यहां आपको बैंकिंग सर्विसेज और पेमेंट्स ऑप्शन में जाकर आपको Fastag का चुनाव करना होगा।

- आखिर में Chat with Us पर टैप करने के बाद आपको अकाउंट डिऐक्टिवेशन की रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी और फास्टैग अकाउंट बंद हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें