Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़paytm will continue working after February 29 too Here are all the questions answered - Tech news hindi

Paytm यूजर्स के लिए सबसे जरूरी खबर, हर बड़े सवाल का यहां पाएं जवाब

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कई यूजर्स को लग रहा है कि Paytm App बंद होने जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 01:26 PM
share Share

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बीते दिनों की गई कार्रवाई के चलते कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। उदाहरण के लिए PPBL अकाउंट में 29 फरवरी के बाद रकम जमा नहीं की जा सकेगी। हालांकि, RBI के निर्देश के बाद कई तरह की भ्रामक जानकारी शेयर की जा रही है और कई यूजर्स को लग रहा है कि Paytm ऐप काम करना बंद कर देगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होने जा रहा है और पेमेंट ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा।

 पेमेंट ऐप ने खुद कन्फर्म किया है कि इसकी सेवाओं का फायदा 29 फरवरी के बाद भी यूजर्स को मिलता रहेगा और पेटीएम ऐप नहीं बंद होने जा रहा। अगर आपके मन में यह डर है कि मौजूदा Paytm बैलेंस खतरे में है तो बिल्कुल मत घबराइए और 29 फरवरी के बाद भी इस रकम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस मामले से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब हम आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं। 

यह भी पढ़ें: Paytm ऐप इस्तेमाल करते हैं? अगले महीने से आपके लिए होंगे ये बदलाव

क्या Paytm ऐप बंद होने जा रहा है? 
नहीं, Paytm ऐप बंद नहीं होने वाला और इसकी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट और मूवी टिकट बुक करने जैसे सभी काम पहले की तरह कर पाएंगे। 

क्या अब Paytm UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे?
बिना किसी दिक्कत के आप Paytm UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर UPI पेमेंट्स के लिए अब तक PPBL अकाउंट का ही इस्तेमाल करते रहे हैं तो इसमें 29 फरवरी के बाद रकम जमा नहीं हो सकेगी। वहीं, किसी अन्य बैंक का अकाउंट Paytm UPI से लिंक है तो आपपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और सब पहले की तरह काम करता रहेगा। 

Paytm QR कोड और मशीन काम करेगी या नहीं?
अगर आप मर्चेंट हैं और Paytm QR कोड की मदद से पेमेंट स्वीकार करते हैं, तब भी पहले की तरह QR कोड से पेमेंट से सकेंगे। इसके अलावा Paytm साउंडबॉक्स और Paytm कार्ड मशीनें भी पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। 

आप Paytm Payments Bank वॉलेट में मौजूदा रकम का 29 फरवरी के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन इसमें नई रकम जमा या ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा Paytm FasTag के इस्तेमाल में भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए, हालांकि PPBL के बजाय अन्य प्रोवाइडर से इस FasTag को लिंक करना होगा, जिस दिशा में पेमेंट कंपनी काम कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें