Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 13 series and oppo pad 3 tablet pre booking opens

ओप्पो ने शुरू की रेनो 13 सीरीज और पैड 3 टैबलेट की प्री-बुकिंग, मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स

ओप्पो ने चीन में अपनी रेनो 13 सीरीज और पैड 3 टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं, जिसमें शुरुआती खरीदारों को स्पेशल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। रेनो 13 सीरीज के आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 09:34 PM
share Share

ओप्पो ने चीन में अपनी रेनो 13 सीरीज और पैड 3 टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं, जिसमें शुरुआती खरीदारों को स्पेशल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। रेनो 13 सीरीज के आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है।

प्री-ऑर्डर बेनिफिट और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

रेनो 13 सीरीज प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी कई तरह के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दे रही है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक सिर्फ 1 युआन (करीब 10 रुपये) की कीमत पर कस्टमाइज्ड फोन केस पर 50% डिस्काउंट वाउचर, एक्सक्लूसिव मिस्ट्री मर्चेंडाइज और सीजनल टेंसेंट वीडियो वीआईपी मेंबरशिप पा सकते हैं।

रेनो 13 फोन के अलावा, ओप्पो पैड 3 टैबलेट भी आकर्षक बेनिफिट्स के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसमें 29.9 युआन (करीब 350 रुपये) का गिफ्ट बॉक्स, एक ओरिजनल स्टायलस और एक मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केस शामिल है। केस से पता चलता है कि पैड 3 में सेंटर्ड कैमरा डिजाइन बरकरार रहेगा।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

Oppo Reno 13 Series के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रेनो 13 सीरीज एक रीफाइन डिजाइन के साथ आएगी, जिसे ओप्पो के इनोवेटिव मटेरियल और कंस्ट्रक्शन द्वारा एन्हांस किया गया है। हाल ही में, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने रेनो 13 और आईफोन 15 का कंपेरिजन शेयर किया, जिसमें रेनो के सीमलेस, कोल्ड-कार्व्ड ग्लास कैमरा आइलैंड को हाइलाइट किया गया, जो iPhone के स्मूद, पॉलिश लुक की नकल करता है।

इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, रेनो 13 और रेनो 13 प्रो में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें रेनो 13 का डाइमेंशन 6.59 इंच और प्रो मॉडल का 6.83 इंच होगा। दोनों डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, एक स्मूथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें:45 घंटे चलने वाले स्टाइलिश ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, कीमत केवल 999 रुपये

रेनो 13 प्रो में मीडियाटेक के अपकमिंग डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलने की अफवाह है। उम्मीद है कि यह सीरीज एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलेगी, जो एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, डुअल स्पीकर, बेहतर हैप्टिक्स के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी और यूजेबिलिटी के लिए एक पतला, हल्का डिजाइन शामिल होने का अनुमान है।

प्रो मॉडल में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो या पेरिस्कोप लेंस होने की उम्मीद है। दोनों मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल होने की संभावना है।

रेनो 13 में 5600mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो में 5900mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, दोनों मॉडल फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। चीन में अपनी शुरुआती रिलीज के बाद, रेनो 13 सीरीज के जनवरी 2025 तक भारत सहित वैश्विक बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें