Empowering Rural Education PM Shri School in Fathehpur Shines with Holistic Development शिक्षक कालाराम ने गांव के स्कूल को बना दिया योग,रोबोटिक्स और आत्मरक्षा का तीर्थ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEmpowering Rural Education PM Shri School in Fathehpur Shines with Holistic Development

शिक्षक कालाराम ने गांव के स्कूल को बना दिया योग,रोबोटिक्स और आत्मरक्षा का तीर्थ

Sambhal News - गांव की गलियों में शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले पीएमश्री विद्यालय, फत्तेहपुर के इंचार्ज शिक्षक कालाराम यादव बच्चों को योग, तकनीक और आत्मरक्षा में दक्ष बना रहे हैं। उनके प्रयासों से बच्चे आत्मानुशासित...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक कालाराम ने गांव के स्कूल को बना दिया योग,रोबोटिक्स और आत्मरक्षा का तीर्थ

गांव की गलियों से निकलकर जब शिक्षा की रोशनी बच्चों के भविष्य को आलोकित करती है, तो उसका श्रेय उन गुरुओं को जाता है जो सीमित संसाधनों में भी अनंत संभावनाएं गढ़ते हैं। गुन्नौर विकास खंड की ग्राम पंचायत फत्तेहपुर का पीएमश्री विद्यालय आज ऐसा ही प्रेरणास्रोत बना हुआ है। यहां के इंचार्ज शिक्षक कालाराम यादव न सिर्फ शिक्षा दे रहे हैं, बल्कि बच्चों को योग, तकनीक और आत्मरक्षा में भी दक्ष बनाकर उनके सर्वांगीण विकास की मिसाल पेश कर रहे हैं। जहां एक ओर कई ग्रामीण स्कूल मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं, वहीं गुन्नौर विकास खंड की ग्राम पंचायत फत्तेहपुर का पीएमश्री विद्यालय संपूर्ण शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का आदर्श उदाहरण बनकर उभर रहा है।

विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक कालाराम यादव बच्चों को न केवल शिक्षित कर रहे हैं, बल्कि योग, रोबोटिक्स, खेल और आत्मरक्षा में दक्ष बनाकर उनका भविष्य संवार रहे हैं। विद्यालय में प्रतिदिन की शुरुआत योग और ध्यान से होती है। सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और साधना से बच्चों में आत्मअनुशासन और एकाग्रता का विकास हो रहा है। ग्रामीण परिवेश के ये बच्चे अब तन और मन से मजबूत बनकर उभर रहे हैं। शिक्षक कालाराम यादव न सिर्फ एक योग्य शिक्षक हैं, बल्कि एक कुशल योग प्रशिक्षक भी हैं। वे बच्चों को पढ़ाई के साथ योग का महत्व समझाते हैं और रोज अभ्यास कराते हैं। उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है, जो पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। --------- लाल सिंह की सफलता ने बढ़ाया स्कूल का मान संभल। विद्यालय का छात्र लाल सिंह रोबोटिक्स प्रतियोगिता में दिल्ली और कानपुर जैसे बड़े मंचों पर प्रतिभाग कर चुका है। उसने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रवृत्ति भी हासिल की है। उसकी उपलब्धि यह दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी यदि उचित मार्गदर्शन पाएं तो बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।