Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord 4 launched with 50MP camera and AI features Offering 3000 rupees in first sale

AI फीचर्स और 50MP कैमरा वाला OnePlus Nord 4 लॉन्च, पहली सेल में ₹3000 की छूट

वनप्लस ने अपना नया मिडरेंज फोन OnePlus Nord 4 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई AI फीचर्स दिए गए हैं और इसे पूरे 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस फोन पर खास ऑफर्स का फायदा मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Tue, 16 July 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

लंबे वक्त से OnePlus Nord 4 को टीज करने के बाद चाइनीज टेक ब्रैंड ने आखिरकार यह फोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया है और इसपर खास ऑफर्स का फायदा पहली ही सेल में मिलेगा। इस फोन में पावरफुल Qualcomm चिपसेट के साथ AI फीचर्स और 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा 16MP सेल्फी कैमरा इसका हिस्सा बनाया गया है।

वनप्लस के नए मिडरेंज डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसे मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट्स हैं। OnePlus Nord 4 पहला ऐसा डिवाइस है, जिसमें चार साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे और पूरे छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस डिवाइस में Android 14.1 पर बेस्ड OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। नए फोन में ढेर सारे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus ने हिला दिया पूरा मार्केट, 6 साल तक देता रहेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

ऐसे हैं OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशंस

नए 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Tianma U8+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और यह 2150nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Nord 4 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 प्रोसेसर के साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाला स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है।

बैक पैनल पर 50MP मेन LYT600 OIS मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Nord 4 की 5500mAh बैटरी को 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और IR ब्लास्टर मिलता है। इस फोन में कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर और खास कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 12 पर पूरे 7000 रुपये की गजब छूट, 16GB रैम और कैमरा सबसे प्रीमियम

नए फोन में मिले AI फीचर्स की बात करें तो इनकी लिस्ट में AI Article Summary, AI Audio Summary, AI Clear Face, AI Best Face, AI Eraser, AI Smart Cutout और AI Writer वगैरह शामिल हैं।

इतनी रखी गई OnePlus Nord 4 की कीमत

OnePlus Nord 4 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट को 35,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह कीमत 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर के बाद लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लो

ऑफर्स की बात करें ICICI बैंक कार्ड और OneCard के साथ भुगतान की स्थिति में बेस वेरियंट पर 2000 रुपये और बाकी दोनों वेरियंट्स पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। पुराने फोन के बदले 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। साथ ही कंपनी 2,250 रुपये के Jio बेनिफिट्स और 4 महीने के लिए फ्री Spotify Premium ऑफर कर रही है।

प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

OnePlus Nord 4 को 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और 1000 रुपये का डिस्काउंट फोन प्री-ऑर्डर करने पर मिलेगा। इस तरह ग्राहक 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें