OnePlus 12 पर पूरे 7000 रुपये की गजब छूट, 16GB रैम और कैमरा सबसे प्रीमियम
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस की ओर से इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अमेजन से इस डिवाइस को 7000 रुपये में बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
टेक कंपनी वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं और इसका फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। इसमें Hasselblad ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। डिजाइन से लेकर डिस्प्ले तक यह फोन बेहतरीन है और पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन पर 7000 रुपये की सीधी छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
OnePlus 12 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट भारतीय मार्केट में 64,999 रुपये का है। वहीं, दूसरे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन फ्लोई एमराल्ड, सिल्की ब्लैक और ग्लेशियल वाइट, तीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने की स्थिति में बड़ी छूट का फायदा मिल रहा है।
सस्ते में ऐसे आपका होगा OnePlus 12
OnePlus 12 के दोनों रैम और स्टोरेज वेरियंट्स पर 7000 रुपये की सीधी छूट मिल सकती है। इसके लिए ICICI Bank Credit Cards या फिर OneCard Credit Card की मदद से भुगतान करना होगा। ग्राहकों को Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से भुगतान करने पर 4300 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा अधिकतम 30,800 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया जा रहा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 मिलता है।
बैक पैनल पर 50MP मेन, 64MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर्स वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। OnePlus 12 की 5400mAh बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।