Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord 4 will get six years of software updates and it is a huge announcement

OnePlus ने हिला दिया पूरा मार्केट, पूरे 6 साल तक देता रहेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

वनप्लस अगले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 लॉन्च करने जा रहा है और इससे जुड़ी एक बड़ी घोषणा की गई है। सामने आया है कि इस स्मार्टफोन को पूरे 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Pranesh Tiwari लाइन हिन्दु्स्तानThu, 11 July 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं और इसके पास 5G डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है। कंपनी ने नए OnePlus Nord 4 के लॉन्च से पहले एक ऐसी घोषणा की है, जिसने यूजर्स और वनप्लस फैन्स को खुश कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस नए स्मार्टफोन्स को पूरे 6 साल तक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे।

वनप्लस का दावा है कि नया OnePlus Nord 4 कंपनी का सबसे लंबे वक्त तक अपडेट्स पाने वाला डिवाइस होगा। इस स्मार्टफोन को ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और फीचर्स के मामले में भी यह दमदार होगा। यह स्मार्टफोन मिलान में होने जा रहे 'वनप्लस समर लॉन्च इवेंट' के दौरान 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसे लगातार टीज कर रही है।

ये भी पढ़ें:OnePlus Nord 4 की कीमत का खुलासा, फीचर्स की लिस्ट आपको कर देगी खुश

लंबे वक्त तक मिलते रहेंगे अपडेट्स

कंपनी ने वादा किया है कि OnePlus Nord 4 को लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाएंगे। इस डिवाइस को चार साल तक बड़े एंड्रॉयड OS अपडेट्स दिए जाएंगे और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। यह फोन लंबे वक्त तक बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और फ्लुएंसी टेस्ट में इसे A रेटिंग मिली है। यह टेस्ट तय करता है कि लंबे वक्त तक इस्तेमाल किए जाने के बाद फोन की परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा।

फोन में बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी

नए Nord 4 में कंपनी की खास बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा और फोन की बैटरी परफॉर्मेंस भी सालों-साल प्रभावित नहीं होगी। यह टेक्नोलॉजी तय करती है कि फोन कई साल तक इस्तेमाल किए जाने के बाद भी पूरी बैटरी क्षमता ऑफर करे। यह 1600 चार्जिंग साइकल्स पूरे करने के लिए सर्टिफाइड है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 12 पर पूरे 7000 रुपये की गजब छूट, 16GB रैम और कैमरा सबसे प्रीमियम

बैटरी से जुड़ी यह टेक्नोलॉजी AI एल्गोरिदम इस्तेमाल करती है और यूजर की चार्जिंग हैबिट्स को समझकर बैटरी ऑप्टिमाइज करती है। आपको बता दें, 16 जुलाई को होने वाले इवेंट में कंपनी Nord 4 स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Pad 2 टैबलेट, OnePlus Nord Buds 3 Pro इयरबड्स और OnePlus Watch 2R स्मार्टवॉच ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें