Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best oneplus 5G smartphones under 20000 rupees you can choose from these two plans

OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लें

वनप्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 20 हजार रुपये से कम है, तो आपके पास कई विकल्प हैं। आप OnePlus Nord CE4 Lite 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के डिवाइसेज भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और नॉर्ड लाइनअप के साथ ब्रैंड कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स दे रहा है। अगर आप नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं और बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आप कई विकल्पों में से एक चुन सकते हैं। हम उन वनप्लस डिवाइसेज के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्हें आसानी से 20 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

वनप्लस ने हाल ही में बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G नाम से पेश किया है और इसे बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा दमदार बैटरी और रिवर्स चार्जिंग जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहकों के पास OnePlus Nord CE3 Lite 5G खरीदने का विकल्प भी मौजूद है। 108MP कैमरा के साथ आने वाला यह फोन बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और पहले से सस्ता हुआ है।

ये भी पढ़ें:Nothing की कंपनी ला रही है सस्ता 5G फोन, मिलेगा MediaTek का धांसू प्रोसेसर

OnePlus Nord CE4 Lite 5G

नए 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 5500mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कीमत की बात करें तो यह 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 1000 रुपये की छूट दी गई है। फोन मेगा ब्लू और सुपर सिल्वर कलर ऑप्शंस में ऑर्डर किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:केवल 13,999 रुपये में 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, 16GB रैम और फास्ट चार्जिंग

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

फोन 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है और इस डिवाइस में भी Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 108MP मेन कैमरा के साथ 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। यह भी 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसकी 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Amazon पर इसे 17,899 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और इसपर 1 प्रतिशत कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। यह दो कलर ऑप्शंस- पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें