Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus buds pro 3 price in india leak via flipkart listing

इतनी होगी लेदर फिनिश वाले OnePlus Buds Pro 3 की कीमत, पिछले मॉडल से ₹2000 ज्यादा

वनप्लस 20 अगस्त को भारत में OnePlus Buds Pro 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। देखें बजट में है या नहीं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 09:10 AM
share Share

वनप्लस 20 अगस्त को भारत में OnePlus Buds Pro 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इवेंट से पहले धीरे-धीरे ईयरबड्स के बारे में जानकारी दे रही है। लॉन्च में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत सामने आ गई है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग ने वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत का समय से पहले ही खुलासा कर दिया है। आप भी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो देखें बजट में है या नहीं...

पिछले मॉडल से 2000 रुपये महंगा

टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत भारत में 13,999 रुपये होगी। यह अपने पिछले मॉडल वनप्लस बड्स प्रो 2 की तुलना में 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है, जिसे देश में 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

oneplus buds pro 3
ये भी पढ़े:सीधे ₹25000 तक सस्ते मिल रहे ये 5G फोन, बैंक और एक्सचेंज ऑफर की भी जरूरत नहीं

दो कलर में आएंगे ईयरबड्स, देखें खासियत

बड्स प्रो 3 में पिछले मॉडल जैसा ही डिजाइन है, लेकिन इसके केस पर फॉक्स लेदर की फिनिश दी गई है, जिससे यह ज्यादा प्रीमियम लगता है। ईयरबड्स में मेटेलिक स्टेम और मैट अपर पार्ट के साथ डुअल-टोन फिनिश मिलेगी। इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ओपस और लूनर रेडिएंस में उतारा जाएगा।

नए ईयरबड्स में पिछले मॉडल की तरह ही 11 एमएम वूफर और 6 एमएम ट्वीटर सेटअप होने की उम्मीद है। वनप्लस साउंड ट्यूनिंग के लिए डायनाडियो के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेगा, इसलिए आप अच्छी साउंड क्वालिटी की उम्मीद कर सकते हैं।

बड्स प्रो 3 बेहतर नॉइज कैंसिलेशन भी दे सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि इसमें 50dB ANC का सपोर्ट मिलेगा, जो बड्स प्रो 2 के 48dB से थोड़ी बेहतर है। गेमर्स के लिए, ईयरबड्स में 94ms की लैटेंसी होगी।

ये भी पढ़े:₹1300 में ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स लाया रेडमी, फुल चार्ज में 30 घंटे चलेंगे

फुल चार्ज में 43 घंटे बैटरी लाइफ

बैटरी की बात करें तो दावा है कि बड्स प्रो 3 चार्जिंग केस के साथ 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा। इसके अलावा, 10 मिनट की चार्जिंग में यह 5 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा। वनप्लस ने कहा है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट मिलेगा। इसे फुल चार्ज होने में 180 मिनट का समय लगेगा।

बड्स प्रो 3 में LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है, जो 1Mbps ट्रांसमिशन रेट प्रदान करता है और वायरलेस तरीके से 192kHz/24bit लॉसलेस ऑडियो को हैंडल कर सकता है। इसके अन्य खास फीचर्स में IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और बेहतर स्थिरता के लिए ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट शामिल हैं।

टिप्सटर सुधांशु अंभोरे का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें