Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 may get google pixel like anti theft feature soon and here is how it works

OnePlus फोन के चोरी होने का डर नहीं, मिलने वाला है नया Anti-Theft फीचर

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 में कई पावरफुल फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा सामने आया है कि इसमें Anti-Theft फीचर दिया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:06 PM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 होम-कंट्री चीन में इस महीने लॉन्च कर दिया है और इसे जल्द भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। नए लीक्स में संकेत मिले हैं कि यह डिवाइस दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं शेयर की है। अब सामने आया है कि इस डिवाइस को खास एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

सामने आया है कि OnePlus 13 में कई अपग्रेड्स के अलावा Google Pixel डिवाइसेज की तरह एंटी-थेफ्ट फीचर मिल सकता है। यह फीचर तय करता है कि फोन के खोने या फिर चोरी होने की स्थिति में इसके डाटा का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। ज्यादातर चोर फोन मिलते ही फौरन इसे ऑफ कर देते हैं, जिससे Find My Device की मदद से इसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए OnePlus 13 में खास बिल्ट-इन फीचर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म! 24GB रैम और सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला OnePlus 13 लॉन्च

स्विच-ऑफ होने पर भी ट्रैक कर पाएंगे फोन

कंपनी ने बीते दिनों OnePlus 12 के लिए Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 का ओपेन बीटा अपडेट रोलआउट किया था। इस अपडेट के पावर मेन्यू में एक लेबल लिखा था, जिसमें कहा गया था कि फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा। यह विकल्प स्टेबल वर्जन में हटा दिया गया था लेकिन अब इसे नए डिवाइस का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Android Autority ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि OnePlus 12 में हार्डवेयर से जुड़ी एक कमी के चलते इसे पावर-ऑफ होने के बाद ट्रैक नहीं किया जा सकता, यही वजह है कि नया फीचर इसे मिलने वाले स्टेबल अपडेट का हिस्सा नहीं बना। वहीं क्वालकॉम से जुड़े मिशेल रहमान ने कन्फर्म किया है कि लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर में मिलने वाले Fastconnect 7900 प्लेटफॉर्म के साथ नया फीचर दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus Pad 2 पर पूरे 5000 रुपये की छूट, 1 फुट से बड़ी स्क्रीन और 6 स्पीकर्स

भारत में भी नए डिवाइस को Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में डिवाइस को अपडेट के जरिए एंटी-थेफ्ट फीचर दिया जा सकता है। अगर यह फीचर वनप्लस फोन का हिस्सा बढ़ता है तो इसके चोरी का डर कम हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें