भारतीयों में बढ़ा स्कैम का डर, ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त आप भी तो नहीं करते गलती?
साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी McAfee ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत में ऑनलाइन स्कैम्स बढ़े हैं। इसके अलावा इन स्कैम्स को लेकर भारतीय इंटरनेट यूजर्स की चिंता भी बढ़ी है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ज्यादातर भारतीय सतर्क नहीं रहते हैं और उन्हें स्कैम्स या फ्रॉड का शिकार होना पड़ता है। इससे जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आई है और ग्लोबल साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म McAfee ने बताया है कि भारतीय इंटरनेट यूजर्स खासकर फेस्टिव सेल के दौरान किन स्कैम्स के बारे में चिंतित रहे। आइए आपको बताते हैं कि नई रिपोर्ट में किन बातों का खुलासा हुआ है।
McAfee ने अपनी एनुअल 'ग्लोबल फेस्टिव शॉपिंग सर्वे' रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि अक्टूबर, 2024 में फेस्टिव सेल के दौरान खरीददारी करने वाले भारतीय ग्राहकों को ढेरों ऑनलाइन स्कैम्स का शिकार बनाया गया और इस तरह के स्कैम्स बढ़े हैं। इसके अलावा इन स्कैम्स को लेकर भारतीय इंटरनेट यूजर्स की चिंता भी बढ़ी है क्योंकि AI टूल्स के चलते ऐसे स्कैम्स करना आसान हो गया है।
बिना वेरिफिकेशन के खरीददारी की गलती
रिपोर्ट में पता चला है कि करीब 47 प्रतिशत भारतीय बिना किसी डील को वेरिफाइ किए उनपर भरोसा कर लेते हैं और खरीददारी की भूल करते हैं। इसके अलावा करीब 31 प्रतिशत ने सोशल मीडिया के जरिए अनवेरिफाइड रिटेलर्स से खरीददारी करने की बात स्वीकार की। ऑनलाइन दिखी किसी भी डील की जांच किए बिना खरीददारी करना भारी पड़ सकता है और बड़ा नुकसान हो सकता है।
खासकर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैम्स के लिए बढ़ गया है और करीब 78 प्रतिशत भारतीय इस साल बढ़ते स्कैम्स को लेकर चिंतित हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि डीपफेक स्कैम्स का खतरा भी पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि McAfee ने केवल दिसंबर महीने में ही यूजर्स को 24,000 से ज्यादा बार मॉलिशियस या सस्पीशियस लिंक्स से सुरक्षा दी।
साफ है कि सतर्क रहते हुए और सही सुरक्षा टूल्स का इस्तेमाल करते हुए स्कैम्स से बचे रहा जा सकता है। खासकर केवल भरोसेमंद शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से ही खरीददारी करें और अनवेरिफाइड रिटेलर्स से शॉपिंग करने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।