ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं? इन बातों को अनदेखा बिल्कुल ना करें
नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इन बातों को अनदेखा करने पर आपको बाद में स्पीकर से शिकायत हो सकती है।
ब्लूटूथ स्पीकर आजकल हर किसी की जरूरत बन गए हैं। ये छोटे, पोर्टेबल डिवाइस हमें कहीं भी, कभी भी अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनने की सुविधा देते हैं। हालांकि, मार्केट में इतने सारे विकल्प होने के कारण, सही ब्लूटूथ स्पीकर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आज हम आपको ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और जिनपर ध्यान देना चाहिए।
ऑडियो क्वॉलिटी
सबसे जरूरी किसी भी स्पीकर की ऑडियो क्वॉलिटी होती है। यानी कि आपके स्पीकर से आवाज कैसी सुनाई देती है। आप रिव्यू और रेटिंग्स देकर इस बारे में पता कर सकते हैं कि किसी स्पीकर का आउटपुट कैसा है।
साइज
आमतौर पर बड़े स्पीकर बेहतर साउंड क्वॉलिटी देते हैं। वैसे यह आपकी जरूरत पर भी निर्भर करता है कि आपको बड़ा पार्टी स्पीकर चाहिए या फिर कोई कॉम्पैक्ट साइज वाला पोर्टेबल स्पीकर आपके काम आएगा।
ड्राइवर
ड्राइवर्स की संख्या, साइज और क्वॉलिटी साउंड की क्वॉलिटी को प्रभावित करती है। आप चेक करें कि ड्राइवर साइज क्या है और आपके स्पीकर में कितने वूफर या ट्वीटर्स मिल रहे हैं।
बैटरी लाइफ
आप बिना चार्ज किए स्पीकर को कितने समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इस बारे में भी पता होना जरूरी है। खासकर तब, अगर आप पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं तो उसकी बैटरी बहुत मायने रखती है।
पोर्टेबिलिटी
यदि आप स्पीकर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं, तो इसका वजन और आकार महत्वपूर्ण होगा। आप कम साइज के स्पीकर से भी अच्छी ऑडियो क्वॉलिटी पा सकते हैं।
वाटरप्रूफिंग
अगर आप स्पीकर को पानी के पास या बाहर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वाटरप्रूफ रेटिंग जरूर देखें। कई लोगों को नहाते वक्त बाथरूम में म्यूजिक सुनना पसंद होता है, जिसमें
कनेक्टिविटी
अधिकतर स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 या इससे ऊपर का सपोर्ट करते हैं। कुछ स्पीकर में AUX इनपुट, USB-C चार्जिंग, और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी हो सकता है।
कुछ स्पीकर्स में एक से अधिक स्पीकर को जोड़ने की फंक्शनैलिटी, माइक्रोफोन, और कॉलिंग फंक्शन होते हैं। आप पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए साउंड-बार या होम थिएटर सिस्टम का चुनाव भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।