Lenovo लाया AI फीचर्स वाला नया लैपटॉप, प्रीमियम फीचर्स चाहिए तो बनेगा आपकी पसंद
टेक कंपनी लेनोवो की ओर से भारतीय मार्केट में AI फीचर्स वाला नया लैपटॉप Lenovo IdeaPad Slim 5 लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट्स में लेकर आई है।

टेक ब्रैंड Lenovo की ओर से भारतीय मार्केट में नया Lenovo IdeaPad Slim 5 Gen 10 AI लैपटॉप लॉन्च किया गया है और इसे दो स्क्रीन साइज- 14 इंच, 16 इंच में पेश किया गया है। फीचर्स और बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में प्रीमियम लैपटॉप में AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर, Zen 5 कोर, RDNA 3.5 ग्राफिक्स और AI कैपेसिटी के लिए XDNA 2 NPU सब मिलेंगे। आइए आपको इस डिवाइस के बारे में बताते हैं।
ऐसे हैं Lenovo IdeaPad Slim 5 के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 14 इंच का WUXGA OLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और 16 इंच वेरियंट में नॉन-टच ऑप्शन के साथ IPS या फिर 2.8K OLED विकल्प मिलता है। इनमें एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ 500nits तक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप में Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ 32GB DDR5 रैम और 1TB M.2 SSD स्टोरेज दिया गया है।
Windows 11 लैपटॉप में 1080p FHD IR हाइब्रिड कैमरा, बैटलिट कीबोर्ड और 60Wh बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें WiFi 7 के अलावा Bluetooth 5.4, दो USB-C पोर्ट्स, दो USB-A पोर्ट्स, HDMI 2.1 और हेडफोन जैक मिलता है। साथ ही इसमें ढेरों AI फीचर्स और टूल्स का सपोर्ट दिया जा रहा है।
इतनी रखी गई Lenovo IdeaPad Slim 5 की कीमत
नए Lenovo IdeaPad Slim 5 को भारत में 91,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस दो कलर ऑप्शंस- लूना ग्रे और कॉस्मिक ब्लू में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन रीटेलर्स से खरीद सकते हैं।
बता दें, इसके अलावा इसपर CTO (कस्टम टू ऑर्डर) का विकल्प मिल रहा है, जिसके चलते लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस को कस्टमाइज किया जा सकता है। साथ ही लेनोवो प्रीमियम केयर का सपोर्ट भी मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।