सिर्फ ₹1399 में आया बिंदास बजट फोन; 3 सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फास्ट नेटवर्क को करेगा सपोर्ट
itel (आईटेल) ने एक इनोवेटिव फीचर फोन लॉन्च किया है। यह फोन भारत का पहला फोन होगा ट्रिपल SIM सपोर्ट और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ पेश हुआ है।

itel King Signal Launched: पॉपुलर टेक ब्रांड itel (आईटेल) ने एक इनोवेटिव फीचर फोन लॉन्च किया है। यह फोन भारत का पहला फोन होगा ट्रिपल SIM सपोर्ट और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ पेश हुआ है। कीपैड फोन यूजर्स को स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं देने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है। फोन -40°C से 70°C तक टेम्प्रेचर रेजिस्टेंस, 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। आइए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, कलर वैरिएंट और फीचर्स के बारे में:
itel King Signal की कीमत
आईटेल किंग सिग्नल फोन तीन कलर में लॉन्च हुआ है। जो आर्मी ग्रीन, काला और बैंगनी लाल हैं। इस फोन की कीमत 1399 रुपये है। कीपैड फोन अब पूरे भारत में खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध है।
itel King Signal के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आईटेल किंग सिग्नल फोन में 2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 1500mAh बड़ी बैटरी है जो 33 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देती है। फोन बेहतर सुविधा के लिए टाइप-सी चार्जिंग प्रदान करता है। जो चीज़ इसे वास्तव में इस फोन को अलग करती है वह है फोन को खास रिमोट एरिया के लिए बनाया गया है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जो 62% फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी देती है। आईटेल किंग सिग्नल एक कैमरे भी दिया हुआ है जो ठीक-ठाक फोटो खींच सकता है। इस फोन में आपको सुपर बिग टॉर्च भी मिलेगी। फोन में 3.5mm का ईयरफोन जैक भी मिल जाएगा।

केवलर बनावट के साथ बनाया गया यह फोन को बढ़िया टिकाऊपन के लिए इंजीनियर किया गया है -40 डिग्री से 70 डिग्री तक के तापमान का यह फोन सामना कर सकता है। फोन ट्रिपल सिम सपोर्ट करता है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जो 62% फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी देती है। फोन ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह 32GB एक्सपेंडेबल मेमोरी, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस FM और रियर कैमरा को भी सपोर्ट करता है। फोन 13 महीने की वारंटी और 111 दिनों तक फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लॉन्च किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।