गजब! लॉन्च प्राइस से 8000 रुपये सस्ता हुआ Sony का नया TV, घर बैठे मिलेगा थिएटर का मजा
Sony 43 inch Smart TV at Discount: नए साल में अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन 43 इंच स्मार्ट टीवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन पर Sony Bravia टीवी बैंक डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। डिटेल में जानिए ऑफर:
Sony 43 inch Smart TV at Discount: नए साल में अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन 43 इंच स्मार्ट टीवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सोनी का यह टीवी आपको अमेजन की न्यू ईयर सेल से खरीद सकते हैं। हम यहां Sony Bravia टीवी की बात कर रहे हैं जो अमेजन की न्यू ईयर सेल में लॉन्च प्राइस से सीधे 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है। सोनी के इस टीवी में आपको बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इन टीवी में आपको शानदार 4K अल्ट्रा एचडी विजअल मिलता है। सोनी ब्राविया 2 सीरीज टीवी 40 हजार रुपये में इस समय अमेजन पर बेचा जा रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाली डील्स के बारे में:
Sony BRAVIA 2 Ultra HD 43 इंच Smart TV पर गजब की छूट
Amazon की लिमिटेड Deal में सोनी ब्रांड के टीवी पर 8000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। अमेजन पर इस समय BRAVIA 2 टीवी डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही टीवी पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर आप कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद आप टीवी को 36,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इस टीवी पर आपको टोटल 10,000 रुपये तक की टोटल छूट मिल जाएगी।
Sony BRAVIA 2 Series में मिलेंगे ये खास फीचर्स
नए सोनी ब्राविया 2 सीरीज टीवी के सभी वेरिएंट में X1 पिक्चर प्रोसेसर के साथ 4K LED स्क्रीन है। यह टीवी 4K एक्स-रियलिटी प्रो एल्गोरिदम का उपयोग करके फुल HD और 2K कंटेंट को पूर्ण 4K रिज़ॉल्यूशन तक बढ़ाने में भी मदद करता है। टीवी लाइव कलर टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट करते हैं।
सोनी ब्राविया 2 सीरीज टीवी मॉडल में स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए Google TV है। यह ओटीटी ऐप्स और गेम्स सहित हजारों टीवी ऐप्स को सपोर्ट करता है। टीवी गूगल असिस्टेंट के जरिए वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। iPhone उपयोगकर्ता Apple AirPlay और Apple Home किट का उपयोग करके अपनी स्क्रीन को टीवी पर मिरर भी कर सकते हैं। नए सोनी टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ संगत 20W स्टीरियो स्पीकर हैं। सोनी ब्राविया 2 सीरीज़ ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग का भी सपोर्ट करता है, टीवी को इनपुट लैग को कम करने और बेस्ट गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Sony Bravia LED टीवी का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज है। इस धांसू टीवी में 20 वॉट का साउंट आउटपुट दिया गया है,जो कि X-Balanced Speaker, Bass Reflex speakers और Dolby Atmos के साथ ही Ambient Optimization जैसे फीचर्स से लैस है। सोनी के इस टीवी के साथ एक साल की वॉरंटी मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।