Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix first tablet Infinix XPAD launched in India 11 inch screen Quad speakers 7000mAh battery price 10999 rupees

10,999 रुपये में आया Infinix का पहला टैबलेट, 11 इंच डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स से लैस

Infinix ने भारत में अपना पहला टैबलेट XPad को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट बजट सेगमेंट में आता है। Infinix XPAD में यूजर्स को 11-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7000mAh की बैटरी और टैब में आगे और पीछे 8MP कैमरे मिलते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 11:02 AM
share Share

Infinix ने भारत में अपना पहला टैबलेट XPad को लॉन्च कर दिया है। Infinix XPad मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। यह टैबलेट बजट सेगमेंट में आता है। Infinix XPAD में यूजर्स को 11-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7000mAh की बैटरी और टैब में आगे और पीछे 8MP कैमरे मिलते हैं। Infinix XPad में 4-स्पीकर स्टीरियो साउंड सिस्टम है। टैबलेट चैटजीपीटी इंटीग्रेशन के साथ आता है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं Infinix XPad की कीमत और फीचर्स:

 

Infinix XPAD की कीमत

Infinix XPAD के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। यह वाई-फाई और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। Infinix XPAD का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला एक और वेरिएंट है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है।

ये भी पढ़े:₹15000 से कम में लॉन्च हुआ 8300mAh बैटरी, 10.9 इंच की स्क्रीन वाला Realme Pad

Infinix XPAD की पहली सेल, ऑफर्स और कलर वैरिएंट

Infinix XPAD की पहली सेल 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart के माध्यम से होगी। इस सेल में बैंक ऑफर्स के साथ आप टैब के बेस वैरिएंट को 9,899 में खरीद पाएंगे। आप Infinix XPAD को टाइटन गोल्ड, फ्रॉस्ट ब्लू और स्टेलर ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।

 

Infinix XPAD के फीचर्स और स्पेक्स

Infinix XPAD में 90Hz का रिफ्रेश रेट, 1200×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 440 निट्स है। टैबलेट मीडियाटेक G99 प्रोसेसर के साथ आता है। यह 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस 7000mAh की बैटरी से लैस है और 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, XPad में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

इसमें DTS और WIDVINE L1+ सपोर्ट के साथ 4-स्पीकर स्टीरियो साउंड सिस्टम है। टैबलेट चैटजीपीटी इंटीग्रेशन के साथ आता है। XPad मल्टी-डिवाइस को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, 4G LTE, USB-C, 3.5 मिमी जैक, जीपीएस, एफएम और ओटीजी सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। यह पैड एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS पर चलता है।

 

ये भी पढ़े:खुशखबरी: ₹2500 सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें