Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme launched new Pad 2 Lite with 10 inch screen eye comfort display 8300mAh battery price under 15000 rupees

15000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 8300mAh बैटरी, 10.9 इंच की स्क्रीन वाला Realme का नया Pad

Realme ने आखिरकार अपने Realme Pad 2 Lite को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पैड में 16GB डायनेमिक रैम, 2K सुपर डिस्प्ले, 15W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है। यह टैब आई-कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

Realme ने आखिरकार Realme P2 Pro 5G और Realme Pad 2 Lite को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टैबलेट एक में स्लीक चेसिस है और यह दो कलर वेरिएंट में आता है - नेबुला ब्लू और स्पेस ग्रे। इसके अलावा, पैड में 16GB डायनेमिक रैम, 2K सुपर डिस्प्ले, SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है। टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट, आई कम्फर्ट डिस्प्ले फीचर्स और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 10.5-इंच स्क्रीन और 8300mAh की बैटरी है।

 

Realme Pad 2 Lite की कीमत

Realme Pad का 4GB रैम वेरिएंट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं डिवाइस का 8GB रैम वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। टैबलेट को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। डिवाइस की सेल की तारीख अभी सामने नहीं आई है।

 

रियलमी पैड 2 लाइट की इतनी है कीमत
ये भी पढ़ें:5200mAh बैटरी, रेनवाटर टच और गेमिंग मोड के साथ आया Realme फोन, कीमत 19,999 रुपये

Realme Pad 2 Lite के स्पेक्स और फीचर्स

Realme Pad 2 Lite में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.95-इंच की 2K सुपर डिस्प्ले है। डिवाइस का 8GB रैम वैरिएंट, 16GB डायनामिक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट की मेमोरी को माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। यह हाई-ऑक्टेन परफॉर्मेंस के साथ हेलियो जी99 प्रोसेसर के साथ आता है। टैबलेट में डुअल-माइक नॉइज कैंसलेशन के साथ 2 माइक्रोफोन है।

Realme Pad 2 Lite में पीछे की तरफ HDR, टेक्स्ट स्कैनर, AI ब्यूटी, पैनोरमिक व्यू और अन्य मोड के साथ 8MP AI सेंसर है। सामने की तरफ, इसमें 5MP सेंसर है जो वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8300mAh की बैटरी है। डिवाइस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़ें:9,999 रुपये में आ रहा Lava का 12GB रैम, 50MP AI कैमरा, Vibe Light वाला पहला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें