Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news Samsung Galaxy A15 gets cheaper 2500 rupees price cut in both online and offline markets

खुशखबरी: 2500 रुपये सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार बैटरी

Samsung Galaxy A15 Price Cut: कंपनी ने Samsung Galaxy A15 की कीमत को कम कर दिया है। इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहक Samsung Galaxy A15 को 2500 रुपये सस्ते में खरीद पाएंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

Samsung Galaxy A15 Price Cut: सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Samsung Galaxy A16 5G होगा जो गैलेक्सी A15 5G का सक्सेसर होगा। लेकिन इस फोन की अधिकारिक घोषणा से पहले ही कंपनी ने Samsung Galaxy A15 की कीमत को कम कर दिया है। इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहक Samsung Galaxy A15 को 2500 रुपये सस्ते में खरीद पाएंगे।

 

Samsung Galaxy A15 की नई कीमत

Samsung का यह फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन के सभी मॉडल की कीमत 2,500 रुपये तक कम हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी A15 के 6GB रैम + 128GB को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब कटौती के बाद इसकी कीमत 15,499 रुपये हो गई है।

 

वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन को 19,499 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन अब यह 16,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, टॉप मॉडल जो 8GB रैम + 256GB के साथ आता है यह अब आपको कटौती के बाद 19,999 रुपये का पड़ेगा। इस फोन को आप लाइट ब्लू, ब्लू ब्लैक और ब्लू जैसे तीन कलर्स में खरीद सकेंगे।

 

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है। फोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय मिलता है।

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें