Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use jiocinema app on TV to watch IPL match and convert old tv to a smart tv

पुराने डिब्बा टीवी में ऐसे चलाएं JioCinema ऐप, लाइव देखें IPL 2024 के सारे मैच

आपके घर में पुराना डिब्बे जैसा या नॉन-स्मार्ट टीवी है लेकिन IPL 2024 बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो इस टीवी में JioCinema ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। आप किसी भी स्ट्रीमिंग डिवाइस को टीवी में लगाकर ऐसा कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 22 March 2024 01:48 PM
share Share

घर में पुराना डिब्बा टीवी है और स्मार्ट टीवी नहीं है तो IPL 2024 देखने के लिए हम एक आसान विकल्प लेकर आए हैं। हो सकता है कि मौजूदा केबल या सैटेलाइट नेटवर्क के साथ आपको IPL 2024 देखने के लिए Star Network का कनेक्शन लेना पड़े। इसके विकल्प के तौर पर आप चाहें तो डिब्बा टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं और JioCinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के स्ट्रीमिंग राइट्स Jio के पास हैं और इसको JioCinema ऐप पर एकदम फ्री में देखा जा सकता है। स्मार्ट टीवी पर भी आप JioCinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अब परेशानी उन लोगों के लिए है, जिनके पास स्मार्ट टीवी नहीं पुराना टीवी है और वे बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि आपके पास क्या विकल्प है।

ये भी पढ़ें:बिना डेली डाटा खत्म किए देखें IPL 2024 के मैच, Jio और Airtel यूजर्स के पास मौका

पुराने टीवी को बना सकते हैं स्मार्ट टीवी

अच्छी बात यह है कि आप किसी भी नॉन-स्मार्ट टीवी, डिस्प्ले या पुराने डिब्बा टीवी को भी स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं और उसपर चुनिंदा OTT ऐप्स का कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। ऐसा Amazon FireTV Stick जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइसेज की मदद से आसानी से किया जा सकता है। मार्केट में और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे डिवाइस बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

यह है डिब्बा टीवी को बदलने का तरीका

आपको स्ट्रीमिंग डिवाइस को पुराने टीवी के HDMI पोर्ट में प्लग करना होता है। अगर पुराने टीवी में HDMI पोर्ट नहीं है तो आप कन्वर्टर की मदद ले सकते हैं, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मिल जाते हैं। इसके बाद आपकी टीवी स्क्रीन पर OTT ऐप्स का कंटेंट देखा जा सकता है और स्मार्ट टीवी जैसी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगती है।

ये भी पढ़ें:IPL 2024: एकदम फ्री में मिलेगा IPL का मजा, स्मार्ट टीवी या फोन.. ऐसे देखें लाइव

FireTV Stick है सबसे आसान विकल्प

अमेजन पर FireTV Stick के कई वर्जन उपलब्ध हैं, जो डेडिकेटेड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं। इनकी शुरुआती कीमत केवल 2,799 रुपये है। इनमें OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड हॉट-कीज मिल जाती हैं और इनका यूजर इंटरफेस भी अच्छा है। डेडिकेटेड ऐप स्टोर में जाकर आप JioCinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद पुराने टीवी में भी IPL 2024 आसानी से स्ट्रीम किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें