फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क या खराब है सिग्नल? इन ट्रिक्स की मदद से दूर होगी परेशानी
फोन में नेटवर्क न आने या खराब सिग्नल के कारण कई बार हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम आपको कुछ काम की ट्रिक बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फिर से अपने फोन में नेटवर्क को रीस्टोर कर सकते हैं।

फोन में नेटवर्क न आने या खराब सिग्नल के कारण कई बार हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क न होने के कारण इमर्जेंसी में कॉल करने में परेशानी, रोड ट्रिप पर जीपीएस यूज न कर पाना या इंटरनेट से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पाता। अच्छी बात यह है कि फोन में खराब सिग्नल या कम नेटवर्क की समस्या को आप खुद भी ठीक कर सकते हैं। हम आपको आईफोन और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए कुछ काम की ट्रिक बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फिर से अपने फोन में नेटवर्क को रीस्टोर कर सकते हैं।
1. एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करें
यह एक सिंपल ट्रिक है। नेटवर्क न होने की स्थिति में आप सबसे पहले इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं। एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करने से आपके फोन के वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ मोबाइल नेटवर्क भी रिफ्रेश हो जाता है। इससे डिवाइस को बेहतक सिग्नल को सर्च करने में भी आसानी होती है।
2. फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें
एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफर करने से काम नहीं बना, तो आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन का वाई-फाई, मोबाइल डेटा और ब्लूटूथ रीसेट हो जाएगा। ध्यान रहे कि ऐसा करने से आपके सेव वाई-फाई पासवर्ड, वीपीएल या कोई स्पेशल सेटिंग डिलीट हो जाएगी।
सम्बंधित सुझाव

Lenovo Ideapad Slim 5i 16IRL8 (82XF0077IN) Laptop (Core I5 13th Gen/16 GB/1 TB SSD/Windows 11)
Cloud Grey
16 GB RAM
1 TB SSD
₹73490
और जाने

MSI Bravo 15 B5DD 410IN Laptop (AMD Hexa Core Ryzen 5/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Black
8 GB RAM
512 GB SSD
₹72990
और जाने

HP Pavilion 14 Dv1001TU (50N47PA) Laptop (Core I5 11th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Natural Silver
16 GB RAM
512 GB SSD
₹64899
और जाने

28% OFF

Apple MacBook Air M1 MGND3HN/A Ultrabook (Apple M1/8 GB/256 GB SSD/macOS Big Sur)
Gold
8 GB RAM
256 GB SSD

₹66990
₹92900खरीदिये
3. कैरियर सेटिंग्स और सॉफ्टवेयर अपडेट्स को चेक करें
स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कभी-कभी डिवाइसेज के कॉल्स, डेटा और टेक्स्ट मेसेज सिग्नल को बेहतर करने के लिए अपडेट रोलआउट करते हैं। इन अपडेट्स को कैरियर सेटिंग्स कहा जाता है। आप इस अपडेट को जरूर चेक किया करें। आईफोन्स में यह ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है। कुछ ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में यह ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है, लेकिन कुछ में आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे चेक करना होगा।
4. सिम निकाल कर फिर से लगाएं
अगर आपका फोन पुराना है और उसमें नेटवर्क से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो सिम कार्ड निकाल कर उसे फिर से लगाएं। इस तरीके से फोन में सिग्नल न आने की समस्या दूर हो सकती है। कई बार सिम पर गंदगी जमा हो जाने से भी ऐसी समस्या आने लगती है। वहीं, अगर आपको सिम डैमेज लगता है, तो उसे नए से रिप्लेस कर दें।
(Photo: burnerapp)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।