फिर ठप हुआ X, यूजर्स परेशान, ऐप और डेक्सटॉप दोनों वर्जन हुए ब्लैंक elon musk owned x down again several users facing issue check, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk owned x down again several users facing issue check

फिर ठप हुआ X, यूजर्स परेशान, ऐप और डेक्सटॉप दोनों वर्जन हुए ब्लैंक

X down: Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक बार फिर से दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। यूजर्स ऐप के साथ-साथ डेक्सटॉप वर्जन पर भी समस्या का सामना कर रहे हैं। डेक्सटॉप पर पूरी फीड ब्लैंक हो गई है और केवल Retry का ऑप्शन ही दिख रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
फिर ठप हुआ X, यूजर्स परेशान, ऐप और डेक्सटॉप दोनों वर्जन हुए ब्लैंक

X down: Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करीब एक घंटे से ठप है। यूजर्स ऐप के साथ-साथ डेस्कटॉप दोनों ही वर्जन पर समस्या का सामना कर रहे हैं। डेक्सटॉप पर पूरी फीड ब्लैंक हो गई है और केवल Retry का ऑप्शन ही दिख रहा है।एक्स ठप होने के कारण, यूजर न तो लॉगइन कर पा रहे हैं, न अपनी टाइमलाइन को एक्सेस कर पा रहे हैं। यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या केवल भारत तक ही सीमित नहीं है। कई देशों में यूजर्स ने लॉगिन फेल और साइट को एक्सेस करने में कठीनाई होने की सूचना दी है।

elon musk owned x down again

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 6 बजे के आसपास आउटेज का पीक देखा गया और इसके दौरान सबसे ज्यादा शिकायती मिली। एक रिपोर्ट के अनुसार, समस्याएं दोपहर 1 बजे के बाद शुरू हुईं। तब से, भारत और दुनियाभर में हजारों यूजर्स एक्स के वेबपेज और मोबाइल ऐप का एक्सेस करने में परेशान हो रहे हैं। अभी तक, एक्स ने आउटेज के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

x down, X twitter down, twitter down, elon musk x down

शुक्रवार को भी ठप हुआ था X

शुक्रवार को दुनियाभर के यूजर्स को ऐप और वेबसाइट दोनों को एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लाखों यूजर्स सोशल मीडिया ऐप को एक्सेस करने में असमर्थ रहे। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शुक्रवार को हुए आउटेज के दौरान दुनियाभर में 5,000 से ज्यादा यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के साथ दिक्कतों की शिकायत की थी।

elon musk owned x down again

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।