Training for Voting Center Officers Held in Kusheshwarsthan कुशेश्वरस्थान में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTraining for Voting Center Officers Held in Kusheshwarsthan

कुशेश्वरस्थान में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

कुशेश्वरस्थान में नन्द किशोर उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षकों ने 221 से 268 मतदान केंद्रों के बीएलओ को कार्यों और दायित्वों की जानकारी दी। आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
कुशेश्वरस्थान में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

कुशेश्वरस्थान। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) का विस क्षेत्र स्तरीय प्रशिक्षण नन्द किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के सभा कक्ष में हुआ। प्रशिक्षक श्रीकांत राय, देवेंद्र राय, घनश्याम ठाकुर तथा जयचन्द्र झा ने कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 221 से 268 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ के कार्य व दायित्व को विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामान्य तौर पर 18 वर्ष के भारत के कोई भी नागरिक मतदाता बनने के लिए प्रपत्र छह में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता बनने के लिए प्राप्त आवेदन का सत्यापन बीएलओ एप के माध्यम से किया जाता है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, मृत मतदाता के नाम विलोपन के लिए प्रपत्र सात तथा नाम संशोधन के लिए प्रपत्र आठ बीएलओ के बीच वितरण कर सही विवरण भरने की जानकारी दी गई। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रपत्र छह, सात व आठ के बारे में बताया गया। सत्र के अंत में निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र से उपस्थित बीएलओ का मूल्यांकान किया गया। मौके पर बीएलओ सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना, लखिन्दर राम, रमाकांत राय, विनोद कुमार साह, हीरो राय, अभिषेक कुमार, मो. रफीक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।