सस्ते में Nothing Phone 3a को खरीदने के लिए अपनाएं ये धांसू ट्रिक, Flipkart खुद दे रहा मौका
नथिंग फोन 3a सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है, अगर आप इस फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कैसे आप इसे लॉन्च प्राइस से सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐसा मौका खुद ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम के तहत दे रही है:

नथिंग फोन 3a सीरीज को 4 मार्च को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च किया गया था, सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं - नथिंग फोन 3a प्रो और फोन 3a। 11 मार्च से भारत में इस फोन की पहली सेल शुरू होने वाली है। अगर आप भी इन दोनों फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।
दरअसल फ्लिपकार्ट ने एक गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को नथिंग फोन 3a प्रो या फोन 3a के बदले में बदल सकते हैं और अपने डिवाइस के लिए सबसे अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने में आप नथिंग फोन 3a सीरीज को सस्ते में खरीद पाएंगे। यह नथिंग फोन 3a की पहली सेल के दौरान मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप Guaranteed Exchange Value प्रोग्राम का फायदा ले सकते हैं:
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें
Flipkart गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू की कंडीशन
GEV प्रोग्राम वनप्लस, सैमसंग और नथिंग के 2021 में या उसके बाद लॉन्च किए गए एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर लागू होता है। 2019 में या उसके बाद लॉन्च किए गए iOS डिवाइस को भी आप इस प्रोग्राम में एक्सचेंज कर पाएंगे। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह ऑफ़र केवल नए नथिंग स्मार्टफोन की पहली सेल के दिन ही मान्य है। बता दें कि नथिंग फ़ोन 3a 11 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि फ़ोन 3a प्रो 15 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन (3a) सीरीज डिवाइस खरीदते समय GEV ऑफर का लाभ उठाने के लिए, इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
- अपना डिलीवरी पता या पिन कोड दर्ज करें।
- 'एक्सचेंज के साथ खरीदें' चुनें और लिस्टेड मॉडलों में से एक्सचेंज डिवाइस चुनें।
- गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू आटोमेटिक लागू हो जाएगा।
- खरीदारी पूरी करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
- फ्लिपकार्ट ने कहा है कि डिलीवरी के समय कोई अतिरिक्त कटौती नहीं होगी। लेकिन डिलीवरी एजेंट स्मार्टफोन के ब्रांड और मॉडल को वेरीफाई करने के लिए डायग्नोस्टिक ऐप का यूज करेगा।
Nothing Phone 3a, Phone 3a Pro की भारत में कीमत
नथिंग फोन 3a के 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसे तीन रंगों में लॉन्च किया गया है - काला, नीला और सफ़ेद।
नथिंग फोन 3ए प्रो की कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 256GB स्टोरेज वैरिएंट 8GB और 12GB रैम विकल्पों के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। फोन ब्लैक और ग्रे शेड्स में आता है।
अगर आप Nothing Phone 3a, Phone 3a Pro के फीचर्स से जुड़ी हर एक डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।