Redmi के 6550mAh बैटरी वाले फोन का जमकर चला जादू, 100 दिन में बेचे 36 लाख फोन, तोड़े सारे रिकॉर्ड
Redmi ने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Redmi K80 लाइनअप की सेल्स के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी Redmi K80 सीरीज के पहले 100 दिनों के अंदर कंपनी 3.6 मिलियन (36 लाख) स्मार्टफोन्स बेच चुकी है।

Redmi Phone Makes Record: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Redmi K80 लाइनअप की सेल्स के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। K सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन्स को पेश किया है जिसमें Redmi K80 और Redmi K80 Pro शामिल हैं। ये दोनों फोन चीन में ही लॉन्च हुए हैं और वहां इन फोन्स को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रेडमी ने अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर बताया है कि Redmi K80 सीरीज के पहले 100 दिनों के अंदर कंपनी 3.6 मिलियन (36 लाख) स्मार्टफोन्स बेच चुकी है। यह एक बड़ा रिकॉर्ड है।
कंपनी की रिपोर्ट है कि रेडमी K80 लाइनअप की सेल के आंकड़े प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स की तुलना में काफी ज्यादा है। बताते चलें कि Redmi K80 सीरीज की पहली सेल में 1 दिन में 6 लाख 60 हजार (660,000 यूनिट) लोगों ने इन फोन्स को ख़रीदा था। तो वहीं Redmi K80 सीरीज के 10 दिन में 10 लाख फोन बिके हैं।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें

Redmi K80 और K80 Pro में मिलते हैं ये खास फीचर्स
Redmi K80 सीरीज फ्लैगशिप-ग्रेड हार्डवेयर प्रदान करती है। Redmi K80 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5X रैम और अधिकतम 1TB UFS 4.0 स्टोरेज है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 2K OLED फ्लैट डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,550mAh की बैटरी है। डिवाइस में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
दूसरी ओर, Redmi K80 Pro स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर एक गेमिंग डिस्प्ले चिप और 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। दोनों मॉडलों में 2K एलटीपीएस डिस्प्ले, डीसी डिमिंग और एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। K80 सीरीज़ चीन में 2,499 युआन (30,033 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।