कहीं डिऐक्टिवेट तो नहीं हो गया आपका PAN कार्ड? यह है FREE में चेक करने का तरीका
अगर आपने लंबे वक्त तक पैन कार्ड इस्तेमाल नहीं किया तो संभव है कि उसे इनऐक्टिव कर दिया जाए। आप ऑनलाइन वेबसाइट्स की मदद से एकदम फ्री में आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड ऐक्टिव है या फिर नहीं।
पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) एक बेहद जरूरी फाइनेंशियल ID डॉक्यूमेंट है। इसकी जरूरत IT रिटर्न फाइल करने, बैंक अकाउंट खोलने, पैसों के लेनदेन करने और कई अन्य जरूरतों के लिए किया जाता है। यह जानना जरूरी है कि आपका पैन कार्ड ऐक्टिव है या नहीं, क्योंकि अगर यह डिऐक्टिवेट हो गया है, तो आप इनमें से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।
इन वजहों से डिऐक्टिवेट हो सकता है कार्ड
आपके पैन कार्ड को कई वजहों से डिऐक्टिवेट किया जा सकता है, जिनमें नीचे बताई गई चीजें शामिल हैं।
आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं करना: 31 मार्च, 2023 तक, सभी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया था। अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो आपका पैन कार्ड डिऐक्टिवेट कर दिया गया होगा।
पैन कार्ड वेरिफिकेशन ना हो पाना: आयकर विभाग समय-समय पर पैन कार्ड धारकों की पहचान वेरिफाइ करता है। यदि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया फेल हो जाती है, तो आपका पैन कार्ड डिऐक्टिवेट किया जा सकता है।
पैन कार्ड का इस्तेमाल ना करना: अगर आपने पिछले 5 साल में अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल कभी नहीं किया है, तो इसे डिऐक्टिवेट किया जा सकता है।
कुछ अन्य वजहों से भी आपका पैन कार्ड डिऐक्टिवेट किया जा सकता है, जैसे कि गलत जानकारी के जरिए पैन कार्ड बनवाना या फिर पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करना।
ऐसे चेक करें कि पैन कार्ड ऐक्टिव है या नहीं
आप नीचे बताए गए तरीकों से अपने पैन कार्ड की स्थिति फ्री में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
आयकर विभाग की वेबसाइट:
- आयकर विभाग की वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाएं।
- 'Quick Links' मेन्यू में, 'Know Your PAN Status' पर क्लिक करें।
- अपना पैन नंबर, जन्म तिथि और पैन कार्ड से जुड़ा नाम दर्ज करें।
- 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।
NSDL वेबसाइट:
- NSDL वेबसाइट (https://eservices.nsdl.com/) पर जाएं।
- 'PAN Status Enquiry' टैब पर क्लिक करें।
- अपना पैन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।
UTI PAN सेवा केंद्र:
- आप निकटतम UTI PAN सेवा केंद्र में जाकर भी अपने पैन कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
- आपको अपना पैन कार्ड और पहचान प्रमाण जमा करना होगा।
- सेवा केंद्र कर्मचारी आपको आपकी पैन कार्ड स्थिति बताएगा।
SMS के माध्यम से:
- आप अपने पैन कार्ड की स्थिति SMS के माध्यम से भी जांच सकते हैं।
- अपने पैन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से '567678' पर 'PAN <अपना पैन नंबर>'** SMS भेजें।
- आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपकी पैन कार्ड स्थिति बताई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।