सस्ते प्लान में 13 OTT का मजा FREE, रोज 2GB डाटा और 6GB एक्स्ट्रा भी
टेलिकॉम कंपनियां अपने कई प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर फ्री में OTT का मजा दे रही हैं। रिलायंस जियो अपने सस्ते प्लान के साथ एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देने का विकल्प दे रहा है, जिसकी जानकारी हम लेकर आए हैं।
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऐसे प्लान्स जरूरत बन चुके हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT का मजा कॉम्प्लीमेंटरी मिलता है। यही वजह है कि सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां अपने कई प्लान्स के साथ फ्री OTT बंडल देने लगी हैं। हालांकि, जियो बाकी सबसे आगे निकल गया है और 400 रुपये से सस्ते प्लान में एक दर्जन से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस दे रहा है।
दरअसल, जियो के पोर्टफोलियो में फ्री OTT वाले ढेर सारे प्लान्स हैं लेकिन चुनिंदा प्लान एक से ज्यादा ऐप्स का कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं। JioTV Premium ऐसे ही प्लान ऑफर करता है। इनमें से सबसे सस्ता वाला रीचार्ज 148 रुपये का है और एक डाटा-ओनली वाउचर है और उसमें कॉलिंग या SMS जैसे फायदे नहीं मिलते। बेहतर होगा आप दूसरे सस्ते प्लान का चुनाव करें।
400 रुपये से सस्ता Jio OTT प्लान
डेली डाटा और SMS जैसी जरूरतों के साथ एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट चाहिए तो जियो का 398 रुपये कीमत वाला प्लान बेस्ट होगा। इससे रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को 28 दिनों का वैलिडिटी पीरियड तक फायदे मिलते हैं। रोज 2GB डाटा के अलावा यह प्लान रोज 100 SMS भेजने और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने का विकल्प देता है।
398 रुपये वाले प्लान के साथ 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी मिल रहा है। इसके साथ 13 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, जिनकी लिस्ट में SonyLIV से लेकर JioCinema Premium, LionsGate Play, Discovery+, FanCode और ZEE5 वगैरह शामिल हैं।
अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी
एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। यह बेनिफिट उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और जो 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। अनलिमिटेड 5G के लिए कम से कम 239 रुपये का ऐक्टिव रीचार्ज होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।