Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Driving Licence and Aadhaar Card related rules are changing from 1st june here are the details

सूचना: 1 जून से बदल रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस के नियम, आधार कार्ड पर बड़ा भी अपडेट

ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में जून महीने में बदलाव होने जा रहा है। अब नजदीकी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों में भी ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा आधार फ्री में अपडेट करवाने की लास्ट डेट जून में है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 31 May 2024 02:42 PM
share Share

जून का महीना शुरू हो रहा है और इसके साथ ही कुछ सरकारी दस्तावेजों से जुड़े अपडेट्स सामने आए हैं। 1 जून, 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई मौजूदा नियमों में बदलाव किया जा रहा है और इसके साथ ही आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा बदलाव भी इसी महीने होगा। आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने का आखिरी मौका इस महीने मिलने जा रहा है और इसके बाद फीस देनी होगी। आइए नियमों में बदलाव के बारे में विस्तार से समझते हैं।

बदल रहे हैं Driving License से जुड़े नियम

सड़क परिवहन और राजमार्क मंत्रालय की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से जुड़े मौजूदा नियमों में बदलाव करते हुए 1 जून से नए नियम लागू किए जा रहे हैं। अब नागरिकों को सरकारी RTO से जुड़े निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों (ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर्स) में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने का विकल्प मिलेगा। अब इन सेंटर्स को टेस्ट लेने का विकल्प दिया गया है और बार-बार RTO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।

नया DL बनवाना हो तो https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प का चुनाव करना होगा। स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए घर बैठे लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े:हर जगह ना शेयर करें अपना आधार नंबर, ऐसे डाउनलोड करें बिना नंबर वाला आधार कार्ड

नाबालिगों पर लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

1 जून से लागू होने जा रहे नियों के बाद अगर कोई नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो उसपर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। किसी आरोप की स्थिति में नाबालिग को 25 साल की उम्र तक ड्राइवेंस लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।

आधार कार्ड से जुड़ा यह है बड़ा अपडेट

बीते दिनों अफवाहें उड़ रही थीं कि जून महीने तक आधार कार्ड अपडेट ना करवाने की स्थिति में वह अमान्य हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, सरकार 14 जून तक फ्री में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का विकल्प दे रही है। पहले आखिरी तिथि 14 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया था। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए आधार कार्ड की जानकारी फ्री में अपडेट की जा सकती है।

ये भी पढ़े:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

अगर आप 14 जून तक आधार कार्ड नहीं अपडेट करवाते तो इसके बाद 50 रुपये की फीस का भुगतान उसी अपडेट के लिए करना होगा। इसके अलावा नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर फीस का भुगतान करते हुए आधार अपडेट करवाया जा सकता है। ध्यान रहे, आधार जारी करने वाली एजेंसी UIDAI नागरिकों से कह रही है कि अगर उनके आधार कार्ड की जानकारी पिछले 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुई तो उसे जरूर अपडेट करवा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें