इन तीन तरीकों से हो रहे हैं UPI स्कैम, जरा सा चूके तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
ऑनलाइन पेमेंट्स के बढ़ते ट्रेंड के चलते साइबर अटैकर्स लगातार नए-नए तरीकों से स्कैम्स की कोशिश करते हैं। आइए आपको तीन सबसे कॉमन UPI स्कैम्स के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि इनसे कैसे बचा जा सकता है।
ऑनलाइन पेमेंट्स करने का सबसे आसान तरीका इन दिनों UPI ऐप्स बन गए हैं और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए रोजाना करोड़ों डिजिटल पेमेंट्स किए जा रहे हैं। यही वजह है कि साइबर अटैकर्स भी यूजर्स को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं। आए दिन अलग-अलग तरीकों और तरकीबों से UPI स्कैम्स करने की कोशिश की जाती है, इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि इन दिनों किस तरह के UPI स्कैम्स सबसे ज्यादा हो रहे हैं और इनसे कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है।
पैसे रिसीव करने के लिए UPI पिन
ऐसे ढेरों मामले सामने आए हैं, जब यूजर्स को अलग-अलग तरह का लालच दिया जाता है और कहा जाता है कि उन्हें UPI के जरिए बड़ी रकम भेजी जा रही है। अक्सर इस तरह का स्कैम कॉल पर होता है और कॉल करने वाला कहता है कि आपको ट्रांसफर की जा रही रकम को UPI पिन एंटर करते हुए ऑथेंटिकेट करें। जैसे ही पिन एंटर किया जाता है, पैसे अकाउंट में आने के बजाय अकाउंट से रकम कट जाती है।
ध्यान रहे, किसी भी तरह का पेमेंट रिसीव करने के लिए आपको UPI पिन एंटर नहीं करना पड़ता। आपको सिर्फ तभी पिन एंटर करना चाहिए जब आप किसी को भुगतान करना चाहते हैं।
गलती से अकाउंट में पैसे भेजकर वापस मांगने का दावा
संभव है कि आपको अकाउंट में पैसे भेजने से जुड़ा कोई मेसेज मिला हो, जिसमें एक अनजान आदमी दावा करता है कि उसने गलती से आपके अकाउंट में बड़ी रकम भेज दी है। वह अपनी इस गलती का जिक्र करते हुए रकम वापस भेजने की मांग करता है और अपनी मजबूरी बताता है। कई बार उसकी ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स फेक होते हैं और आपके अकाउंट में कोई रकम क्रेडिट नहीं होती। जल्दबाजी में किसी को पैसे वापस करने के बजाय आप खुद अपने अकाउंट की रकम उसे भेज सकते हैं।
सबसे पहले तो अगर कोई अकाउंट में पैसे भेजने का दावा करता है तो तुरंत उसपर भरोसा ना करें और पैसे वापस करने में कोई जल्दबाजी ना दिखाएं। सबसे पहले तय करें कि आपके बैंक अकाउंट में सच में पैसे आए हैं या नहीं और इसके बाद ही कोई फैसला करें।
फेक UPI ऐप्स की मदद से लगता है चूना
ऐसे ढेर सारे ऐप्स थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स और स्टोर्स पर मौजूद हैं, जो पूरी तरह फेक हैं लेकिन इनकी मदद से किसी पेमेंट का सक्सेसफुल स्टेटस दिखाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ये ऐप्स QR कोड स्कैन करने के बाद 'पेमेंट सक्सेसफुल' स्टेटस स्क्रीन पर दिखा देते हैं। ऐसे में लगता है कि रकम भेज दी गई लेकिन ऐसा नहीं किया जाता। ऐसे में हमेशा कन्फर्म कर लें कि रकम आपके अकाउंट में पहुंची है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।