फर्जी इंटरनेशनल कॉल पर सरकार का बड़ा एक्शन, अब खुद ब्लॉक हो जाएंगी Spam Calls
सरकार ने एक स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है, यह भारतीय फोन नंबर की तरह दिखने वाली इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर सकेगा। इस नई प्रणाली 'इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ़्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम' नाम दिया है।
सरकार ने एक स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है जो भारतीय फोन नंबर की तरह दिखने वाली इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर सकेगा। ऐसे इंटरनेशनल नंबर्स को भारत में धोखाधड़ी करने वाले लोग स्कैम करने के लिए यूज करते हैं।
इस नई प्रणाली 'इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ़्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम' नाम दिया है, इसे दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लॉन्च किया गया। सरकार ने कहा कि इस प्रणाली का मकसद यह सुरक्षित डिजिटल स्पेस बनना और साइबर अपराध से लोगों को बचाने की दिशा में DoT का एक खास कदम है।
यह सिस्टम नागरिकों को स्कैम कॉल्स से कैसे बचाएगा?
साइबर अपराधियों ने लोगों को धोखा देने और धोखा देने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है: स्कैमर्स लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए इंटरनेशनल कॉल्स से फोन करते है, लेकिन यह नंबर लोकल भारतीय नंबरों (+91-xxxxxxxxx) के फॉर्मेट में दिखते हैं। कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) में हेरफेर करके ये कॉल्स देश में से ही होने का का दिखावा करती हैं।
इन नकली कॉलों का उपयोग विभिन्न दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इन स्पूफ्ड कॉल का इस्तेमाल स्कैमर लोगों को फाइनेंशिल फ्रॉड में फंसाने के लिए करते हैं, उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स हासिल कर उनके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं।
घोटालेबाजों के संभावित पीड़ितों तक पहुंचने से पहले सिस्टम ऐसे नंबरों की पहचान करता है और उन्हें ब्लॉक कर देता है। सरकार के अनुसार, सिस्टम ने पिछले 24 घंटों में लगभग 1.35 करोड़ कॉलों को स्पूफ्ड कॉल के रूप में पहचाना और ब्लॉक किया है, जो आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय कॉलों का 90% है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।