Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 5 Best camera phones to buy under 20000 rupees list includes OnePlus Nord CE 4 Lite Moto G85 Realme P1 more

20,000 रुपए से कम में खरीदें DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी वाले 5 फोन, देखें लिस्ट

Best Camera Phones Under ₹20000: फोटोग्राफी करने या रील्स बनाने के शौक़ीन हैं और लिए एक बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो देखें ये लिस्ट। यहां हम 20 हजार से कम के फोन्स के बारे में बता रहे हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

Best Camera Phones Under ₹20000: अगर आप एक फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या रील्स बनाने के लिए एक बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, और आपका बजट 20 हजार रुपये तक का है तो ये लेटेस्ट फोन आपके लिए बेस्ट हैं। इस लिस्ट में हमने वनप्लस, मोटोरोला, वीवो, इनफिनिक्स के फोन्स शामिल हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन फोन्स में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में:

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी में 1,080 x 2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के 120 हर्ट्ज तक डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है, फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है। फ्रंट कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) द्वारा समर्थित 16MP सेंसर से लैस है। वनप्लस के इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत वनप्लस.इन पर 19,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:6498 रुपए में खरीदें 32MP कैमरा, 4 साल के लैग-फ्री यूज, बारिश में चलने वाला फोन

Moto G85 5G

Moto G85 5G में 6.67-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक ब्राइटनेस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो फोन में एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola G85 5G फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में उपलब्ध है।

Realme P1 5G

Realme P1 में 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले। Realme ने इस डिवाइस के लिए 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच का भी वादा किया है। Realme P1 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर है। इसमें सभी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है। डिवाइस में 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन रियलमी.कॉम पर 16,499 रुपये में उपलब्ध है।

Vivo T3 5G

Vivo T3 5G में 2400 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Vivo T3 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन OIS और EIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी शूटर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट शूटर है। फ्रंट कैमरा 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि रियर कैमरा 30fps पर अधिकतम 4K पर शूट कर सकता है। वीवो का यह फोन 18,499 रुपये में खरीदने के लिए वीवो की साइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:OnePlus की नई फेस्टिव सेल में 8000 रुपये तक सस्ते हुए ये 3 फोन, देखें पूरी लिस्ट

Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro में 6.78-इंच फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 45W एडाप्टर के साथ आती है। कैमरा की बात करें तो जीटी 20 प्रो ट्रिपल कैमरा सेंसर सेटअप है जिसमें 108MP सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर, 2MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सामने की तरफ 88.9 फील्ड ऑफ व्यू (FOV) के साथ 32MP का सेल्फी शूटर है। स्मार्टफोन रियर कैमरे से 4k 60fps वीडियो और सेल्फी कैमरे से 2k 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें