500 रुपये से कम में पाएं 400Mbps की रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 18 OTT और 150 टीवी चैनल्स FREE
अगर आप एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें हाई स्पीड डेटा के साथ OTT और टीवी चैनल्स का फायदा भी मिल जाए तो जियो और एक्साइटेल के ये प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। देखें लिस्ट में किस के कौनसे प्लान्स शामिल हैं:
इंटरनटे के बिना आजकल मनोरंजन अधूरा सा लगता है। कुछ यूजर्स OTT शोज़ देखना पसंद करते हैं तो कुछ को अपने टीवी चनैल्स देखना अच्छा लगता है। ऐसे अगर आप एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें हाई स्पीड डेटा के साथ OTT और टीवी चैनल्स का फायदा भी मिल जाए तो जियो और एक्साइटेल के ये प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन पकैज में आपको Amazon Prime, Disney + Hotstar, Zee 5, Sony Live जैसे OTT प्लटेफॉर्म्स और 150 से ज्यादा टीवी चैनल मिलते हैं।
Excitel का 734 रुपये का प्लान
Excitel के इस प्लान में 400 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसमें 36 से ज्यादा OTT ऐप्स जैसे Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है तो वहीं प्लान में 150 से ज्यादा लाइव टीवी चनैल्स जैसे Star Plus HD, Sony HD, Colors HD आपको मिलते हैं वो भी सिर्फ 734 रुपये में। इस प्लान की वैलिडिटी 30 डेज की है।
वहीं एक्साइटेल एक शानदार एंड-ऑफ-सीजन ऑफर भी चला रहा है। इस ऑफर के तहत नए ग्राहक 9 महीने का प्लान लेकर आप 3 महीने तक एक्स्ट्रा फ्री इंटरनटे और OTT पा सकते हैं। इससे आपको प्लान की कॉस्ट 499 रुपये पड़ेगी। ऑफर में Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Alt Balaji सहित 18 OTT प्लटेफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, साथ ही 150+ लाइव टीवी चनैल भी देख सकते हैं।
JioFiber 899 रुपये का प्लान
जियो एयरफाइबर का 899 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 100Mbps तक की स्पीड मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड पर इंटरनेट यूज किया जा सकता है। जियो एयरफाइबर प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। कनेक्शन लेने पर वाई-फाई राउटर, 4K स्मार्ट सेट-टॉप-बॉक्स और रिमोट कंट्रोल मुफ्त मिलता है।
इसके साथ ही प्लान में 13 OTT और 800+ टीवी चैनल मिलते हैं। प्लान में 13 ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इन ओटीटी सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay और EPIC ON शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।