Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Government blocks 18 OTT Platforms for promoting and showing Vulgar Material

सरकार ने ब्लॉक किए 18 OTT प्लेटफॉर्म; आप भी तो नहीं कर रहे थे इस्तेमाल? देखें लिस्ट

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे 18 प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनकी लिस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ साल में OTT प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और यूजर्स अपना पसंदीदा कंटेंट जब चाहें देख सकते हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे कंटेंट की मॉनीटरिंग मुश्किल हुई है। अब सरकार ने 18 ऐसे OTT प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो फूहड़ और अश्लील वीडियो कंटेंट दिखा रहे थे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे वक्त से ऐसे प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दे रहे थे कि वे अपने कंटेंट में सुधार व बदलाव करें। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अब इन चेतावनियों की अनदेखी के चलते संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है। ये प्लेटफॉर्म आपत्तिजनक और अश्लील वीडियोज ब्रॉडकास्ट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:मात्र 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा, ₹2000 से ज्यादा की बचत; गजब ऑफर

ढेरों वेबसाइट्स और ऐप्स पर ऐक्शन

PIB की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, भारत में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक किए गए ऐप्स में से सात गूगल प्ले स्टोर और तीन ऐपल ऐप स्टोर पर थे। यह कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) ऐक्ट, 2000 से जुड़े नियमों के तहत की गई है।

सरकार की ओर से OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का फैसला मीडिया, एंटरटेनमेंट, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों से जुड़े ऐक्टिविस्ट्स और एक्सपर्ट्स की सलाह लेने के बाद किया गया है।

ये भी पढ़ें:14 OTT और हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा सस्ते में, आ गया सबसे खास प्लान

इन OTT प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

सरकार ने जिन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है, उनकी लिस्ट में Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play शामिल हैं। इनमें से एक ऐप को तो 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें