Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get 24 ott subscriptions in just 75 rupees with ottplay offer here are the details

मात्र 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा, ₹2000 से ज्यादा की बचत; गजब ऑफर

OTTPlay प्लेटफॉर्म की ओर से सब्सक्राइबर्स को केवल 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। खास डिस्काउंट ऑफर के चलते ढेरों OTT ऐप्स का कंटेंट एकसाथ सस्ते में देखा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 March 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

पसंदीदा शोज, वेब सीरीज और मूवीज देखनी हैं तो अब ढेरों OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। परेशानी यह है कि कोई कंटेंट किसी एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होता है तो वहीं किसी और शो के लिए अगले OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना मजबूरी हो जाता है। आज हम एक ऐसे ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं, जो 75 रुपये में ही पूरे महीने के लिए 24 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

ढेरों OTT सेवाओं का फायदा OTTPlay प्लेटफॉर्म की ओर से दिया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म एकसाथ कई OTT सेवाओं का कंटेंट एकसाथ देखने का विकल्प लंबे वक्त से दे रहा है। इसकी ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से झकास मंथली प्लान पर खास ऑफर मिल रहा है। इस प्लान में जितनी सेवाओं का फायदा मिलता है, उनकी कीमत वैसे तो 2000 रुपये से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:Free OTT सेवाओं वाले एयरटेल के 5 सबसे सस्ते प्लान, कीमत ₹148 से शुरू

ऐसे कर सकते हैं 2,020 रुपये की बचत

अगर आपको एकसाथ ढेरों OTT प्लान्स का फायदा उठाना है लेकिन OTTPlay ऐप या वेबसाइट का रुख करना चाहिए। यहां आपको 249 रुपये कीमत वाले झकास मंथली प्लान का चुनाव करना है इसके बाद OTTGGLBRD75 कूपन कोड एंटर करना होगा, जिसके बाद केवल 75 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी का दावा है कि इस तरह करीब 2,020 रुपये की बचत हो रही है।

मिलता है इन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन

प्लान जिन सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देता है, उनकी लिस्ट में SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Fancode, runnTV, Alt Balaji, Shemaroo me, Distro TV, CinemaWorld, PTC Play, Chaupal Bhojpuri, PlayFlix, UlluTV, Dangal Play, VR OTT, Om TV, Stage, Raj Digital, Aao NXT, NammaFlix और Kanccha Lanka वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट टीवी पर Free में देखो Netflix और Disney+ Hotstar, काम की ट्रिक

ध्यान रहे, पहले महीने के लिए ही यह प्लान 75 रुपये का है और अगले महीने आपको 249 रुपये का भुगतान इसी प्लान के लिए करना होगा। इन सेवाओं का कंटेंट लैपटॉप, स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर OTTPlay वेबसाइट और ऐप के जरिए देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें