एक टैप में पढ़ सकेंगे सारे WhatsApp मेसेज, ये नया फीचर आसान कर देगा काम
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को जल्द नया विकल्प मिलने वाला है, जिससे एक बारे में सारे मेसेजेस को Read मार्क किया जा सकेगा। यह विकल्प फिलहाल बीटा वर्जन में डिवेलप किया जा रहा है।
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स टेस्ट और शामिल किए जाते हैं और सभी यूजर्स को मिलने से पहले फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन में की जाती है। अब एंड्रॉयड बीटा वर्जन में एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसकी मदद से एक साथ सारे मेसेजेस पढ़े जा सकते हैं और इन्हें Read मार्क किया जा सकता है।
फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से दी गई है। यूजर्स को एकसाथ ढेर सारे मेसेजेस को पढ़ा हुआ मार्क करने के लिए 'mark read' विकल्प मिलेगा। यह फीचर iOS वर्जन में पहले ही मिल रहा है और ढेर सारे चैट्स एकसाथ पढ़े जा सकते हैं। जल्द ही सभी को इसका फायदा मिलने लगेगा।
ऐसे काम करेगा नया Mark All Read फीचर
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया फीचर बेहतर चैट मैनेजमेंट के काम आएगा। इससे जुड़े संकेत वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.11 csx मिले हैं। इस रोलआउट के बाद यूजर्स को उनके सभी Unread मेसेजेस एक बार में ही Read मार्क करने का आसान विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट के साथ शेयर किए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि यूजर्स को दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद Starred Messages विकल्प के नीचे एक नया विकल्प Mark all messages read दिखने लगेगा। इसपर टैप करने के बाद सारे मेसेज एक बार में Read मार्क हो जाएंगे। हालांकि, यह फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है।
इन यूजर्स के बेहद काम का है नया फीचर
साफ है कि नया फीचर उन यूजर्स के बहुत काम का है, जिनके ढेर सारे मेसेजेस इनबॉक्स में पड़े रहते हैं और वे सभी को वक्त निकालकर पढ़ नहीं पाते। ऐसे मेसेजेस कई बार हफ्तों या महीनों पड़े रहते हैं। अब केवल एक बटन पर टैप करने भर से उन सभी मेसेजेस की छुट्टी की जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।