Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is offering 12 ott services for free with this recharge plan under 150 rupees

₹150 से सस्ते प्लान में 12 OTT एकदम Free, जियो यूजर्स के पास कमाल का मौका

रिलायंस जियो की ओर से कई एंटरटेनमेंट प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से 150 रुपये से सस्ते प्लान में 12 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दिया जा रहा है। यह एक डाटा ओनली पैक है और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 27 March 2024 01:29 PM
share Share

भारत में सबसे बड़ा यूजरबेस टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास है और इसके पास रीचार्ज प्लान्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो भी है। अगर आप जियो यूजर हैं और आपको ढेरों OTT सेवाओं का कंटेंट एकदम Free में देखना है तो कंपनी बेहद सस्ता प्लान ऑफर कर रही है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस प्लान की कीमत 150 रुपये से भी कम है।

ज्यादातर कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान के साथ एक या दो OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं लेकिन जियो अकेला टेलिकॉम ऑपरेटर है, जिसके सस्ते प्लान में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 OTT सेवाओं का फायदा मिल जाता है। अलग से इन प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो आपको बड़ी रकम खर्च करनी होगी।

ये भी पढ़े:FREE में चाहिए Netflix का मजा? इस सबसे सस्ते प्लान से करें रीचार्ज; डेली डाटा भी

12 OTT सेवाओं वाला सबसे सस्ता Jio प्लान

टेलिकॉम कंपनी पिछले साल JioTV Premium प्लान्स लेकर आई थी, जिनमें से सबसे सस्ता प्लान केवल 148 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 10GB अतिरिक्त डाटा का फायदा तो मिलता ही है, साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट भी देखा जा सकता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

मिलता है इन प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो के 148 रुपये वाले डाटा-ओनली पैक में जिन सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV और ZEE5 जैसे बड़े नाम हैं। इनके अलावा JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi और Chaupal के अलावा DocuBay, EPIC ON और Hoichoi भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े:अब स्मार्ट टीवी पर Free में देखें Amazon Prime, ऐसे पाएं 20 से ज्यादा OTT का मजा

JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन कूपन के जरिए MyJio ऐप में मिल जाता है। इसके अलावा बाकी सेवाओं का कंटेंट JioTV ऐप के जरिए देखने का विकल्प मिलता है। डाटा ओनली पैक होने के चलते इससे किसी ऐक्टिव प्लान के साथ भी रीचार्ज करवाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें