Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Recharge Scam can target your bank account warns TRAI

TRAI ने दी चेतावनी! Free रीचार्ज के चक्कर में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

नए साल के मौके पर इंटरनेट यूजर्स को फ्री रीचार्ज का लालच देकर लुभाया जा रहा है और वे स्कैम का शिकार बन रहे हैं। TRAI ने खुद इस स्कैम की चेतावनी दी है और यूजर्स से अलर्ट रहने को कहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिची ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में मोबाइल यूजर्स को एक नए और खतरनाक स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। यह स्कैम Free मोबाइल रीचार्ज के नाम पर हो रहा है। बीते कुछ दिनों से यह स्कैम तेजी से हो रहा है, और हजारों लोग इसका शिकार हुए हैं। यही वजह है कि TRAI ने सभी यूजर्स को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

स्कैम में, अटैकर्स एक मेसेज भेजते हैं और दावा करते हैं कि यह मेसेज TRAI की ओर से भेजा गया है। इस मेसेज में फ्री रीचार्ज का जिक्र होता है और ये अक्सर SMS या WhatsApp की मदद से भेजे जाते हैं। मेसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने पर यूजर्स को एक फेक वेबसाइट पर ले जाया जाता है। वेबसाइट पर उनकी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी मांग ली जाती है।

ये भी पढ़ें:इस न्यू ईयर ऑफर से हर कोई हैरान, पूरे 425 दिन चलेगा 2GB डेली डाटा वाला प्लान

यूजर्स से उनका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा जाता है। जब यूजर्स ये डीटेल्स शेयर करते हैं, तो स्कैमर्स इस जानकारी का इस्तेमाल उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने या बाकी स्कैम ऐक्टिविटीज के लिए कर सकते हैं।

TRAI की ओर से दी गई सफाई

TRAI ने साफ कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया है। ये मेसेज उन स्कैमर्स की ओर से भेजे जा रहे हैं, जो यूजर्स के डिवाइसेज को हैक करके उनकी पर्सनल जानकारी चुराना चाहते हैं। TRAI ने यह भी साफ किया है कि वह कभी भी SMS या WhatsApp की मदद से फ्री रीचार्ज जैसा ऑफर नहीं देता है। यूजर्स से कहा गया है कि वे किसी ऐसे मेसेज पर भरोसा ना करें, जो फ्री रीचार्ज ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:नए साल में नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, जरूरी टिप्स

साथ ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी के साथ अपनी पर्सनल या सेंसिटिव जानकारी शेयर ना करें। साथ ही अगर आपको कोई ऐसे संदिग्ध मेसेज मिलता है, तो इसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम की वेबसाइट पर करें। आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें