Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL announces new year special offer and new users can get 425 days validity for this 2GB daily data plan

इस न्यू ईयर ऑफर से हर कोई हैरान, पूरे 425 दिन चलेगा रोज 2GB डाटा वाला रीचार्ज प्लान

टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL की ओर से एक खास न्यू ईयर स्पेशल ऑफर की घोषणा की गई है। इस लिमिटेड टाइम ऑफर के चलते नए कनेक्शंस को एक रीचार्ज में 425 दिनों की वैलिडिटी रोज 2GB डाटा के साथ दी जा रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से साल 2025 की शुरुआत में एक बेहद खास न्यू ईयर स्पेशल ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत अगर यूजर्स एनुअल प्लान से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 425 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। पहले इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी और अब इस ऑफर ने बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

नए न्यू ईयर स्पेशल ऑफर का फायदा यूजर्स को सीमित समय के लिए दिया जा रहा है और यह 16 जनवरी तक के लिए ही वैलिड है। उसके बाद इस प्लान से रीचार्ज करने पर पहले की तरह 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे। इस ऑफर की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक X (पहले Twitter) अकाउंट से दी है। आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

 

ये भी पढ़ें:सीधे 2026 में करना होगा रीचार्ज! सालभर के लिए छुट्टी दे देंगे Jio, Airtel और Vi

अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा का मजा

BSNL यूजर्स को कंपनी इस स्पेशल ऑफर के तहत 30 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है। कंपनी का 2,399 रुपये वाला प्लान वैसे तो 395 दिनों के लिए वैलिड है लेकिन ऑफर पीरियड के दौरान 16 जनवरी तक इससे रीचार्ज करने पर पूरे 425 दिनों तक रोज 2GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता रहेगा। रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इस रीचार्ज के बाद मिलता है।

BSNL अकेली टेलिकॉम कंपनी है जो इतनी लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। बाकी सभी कंपनियों के पास अधिकतम 365 दिनों की वैलिडिटी वाले एनुअल प्लान हैं, जो BSNL के प्लान्स की तुलना में महंगे हैं। यही वजह है कि पिछले साल की दूसरी छमाही में लाखों यूजर्स ने BSNL की सेवाएं लेने के लिए नंबर पोर्ट करवाया है। जहां पिछले साल बाकी कंपनियों के टैरिफ महंगे हुए हैं, BSNL अच्छा विकल्प बनकर उभरा है।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए न्यू ईयर स्पेशल रीचार्ज प्लान, मिल रहे 2150 रुपये के गिफ्ट

अगर आपके क्षेत्र में BSNL की 4G सेवाएं उपलब्ध हैं और अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है, तो इस प्लान से रीचार्ज करवाया जा सकता है। इतना जरूर है कि लंबी वैलिडिटी मिलने के चलते आप बीच में नंबर पोर्ट नहीं करवाना चाहेंगे और कम से कम साल 2026 तक BSNL सब्सक्राइबर बने रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें