Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free Netflix trick for Jio airtel and Vi users recharge with these OTT plans

फ्री Netflix चलाने का सबसे बढ़िया जुगाड़, किसी भी कंपनी का नंबर हो.. बन जाएगी बात

फ्री में Netflix का सब्सक्रिप्शन चाहिए और कोई जुगाड़ काम नहीं आ रहा तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। Vi, Airtel और Jio तीनों फ्री Netflix का फायदा अपने प्लान्स के साथ दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

फेवरेट वेब सीरीज देखनी हो या फिर कोई मूवी, अब OTT प्लेटफॉर्म्स बढ़िया विकल्प बन चुके हैं। स्मार्ट टीवी आने के बाद कई यूजर्स तो केबल लगवाते ही नहीं और OTT ऐप्स के जरिए ही अपना फेवरेट कंटेंट स्ट्रीम करते हैं। भारत में उपलब्ध OTT सेवाओं में से Netflix का सब्सक्रिप्शन सबसे महंगा है लेकिन खास रीचार्ज प्लान्स के साथ फ्री में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। Jio, Airtel और Vi सभी फ्री नेटफ्लिक्स वाले प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहे हैं।

Jio के FREE Netflix वाले प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को जिन प्रीपेड प्लान्स के साथ फ्री नेटफ्लिक्स मिल रहा है, उनकी कीमत 1,499 रुपये और 1,099 रुपये है। दोनों ही प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। पहले 1,499 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर 3GB डेली डाटा के साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, दूसरे 1,099 रुपये वाले प्लान के साथ 2GB डेली डाटा और Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:इसलिए महंगे हुए Jio और Airtel के रीचार्ज प्लान, क्या आपको पता है अंदर की बात?

दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) ऐक्सेस जैसे फायदे देते हैं और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है। Netflix Basic और Mobile प्लान्स में अंतर यह है कि Mobile प्लान के साथ केवल स्मार्टफोन या टैबलेट स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है। वहीं, Basic प्लान लैपटॉप या स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीमिंग का विकल्प देता है।

Airtel का FREE Netflix वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 1,499 रुपये के प्लान के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का फायदा मिल रहा है। इसमें Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के अलावा रोज 3GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS जैसे फायदे मिलते हैं। प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा और Airtel Thanks बेनिफिट्स भी दे रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel दोनों के रीचार्ज प्लान महंगे, किन यूजर्स को लगा है ज्यादा झटका?

Vi के FREE Netflix वाले प्लान

वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से भी फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देने वाले दो प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। इन दोनों ही प्लान्स से रीचार्ज करने पर Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है। पहला 998 रुपये वाला प्लान 70 दिनों और दूसरा 1,399 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इनमें क्रम से 1.5GB और 2.5GB डेली डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS और अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें