Jio और Airtel दोनों के रीचार्ज प्लान महंगे, किन यूजर्स को लगा है ज्यादा झटका?
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों कंपनियों ने अपने ढेरों रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। सब्सक्राइबर्स को अब 600 रुपये तक ज्यादा खर्च करते हुए रीचार्ज करवाना होगा। आइए तुलना करें कि किस कंपनी के प्लान ज्यादा महंगे हुए हैं।
रिलायंस जियो ने गुरुवार शाम तो वहीं भारती एयरटेल ने शुक्रवार सुबह अपने एक दर्जन से ज्यादा रीचार्ज प्लान महंगे करने की घोषणा कर दी है और इन प्लान्स की लिस्ट सामने आ गई है। दोनों ही कंपनियों ने अपने एनुअल प्रीपेड प्लान्स 600 रुपये तक महंगे कर दिए हैं और नई कीमतें लाखों सब्सक्राइबर्स को प्रभावित करेंगी। आइए तुलना करते हैं और देखते हैं कि Airtel और Jio यूजर्स में से किन्हें ज्यादा खर्च करना होगा और किस कंपनी के प्लान्स ज्यादा महंगे हुए हैं।
एनुअल प्लान
एयरटेल ने अपने 2GB डेली डाटा ऑफर करने वाले एनुअल प्लान की कीमत 600 रुपये बढ़ाकर 3,599 रुपये कर दी है। जियो ने भी कीमत 600 रुपये बढ़ाकर 3,599 रुपये की है, लेकिन जियो प्लान 2.5GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कुल 24GB डाटा ऑफर करने वाले एनुअल प्लान के लिए जियो यूजर्स को 1,899 रुपये और एयरटेल यूजर्स को 1,999 रुपये खर्च करने होंगे।
84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान
एयरटेल के 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 1.5GB और 2GB डेली डाटा प्लान्स की कीमत बढ़कर क्रम से 859 रुपये और 979 रुपये हो गई है। इसकी तुलना में यही बेनिफिट्स ऑफर करने वाले जियो के प्लान अब 799 रुपये और 859 रुपये के हो गए हैं। कुल 6GB डाटा ऑफर करने वाला एयरटेल प्लान 509 रुपये और जियो का प्लान 479 रुपये का कर दिया गया है।
56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान
एयरटेल ने क्रम से 1.5GB और 2GB डेली डाटा ऑफर करने वाले अपने इन प्लान्स की कीमत 579 रुपये और 649 रुपये कर दी है। इन्हीं बेनिफिट्स के लिए रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को 579 रुपये और 629 रुपये का भुगतान करना होगा।
28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान
सब्सक्राइबर्स के लिए 1GB, 1.5GB, 2.5GB और 3GB डेली डाटा ऑफर करने वाले प्लान एयरटेल ने अब क्रम से 299 रुपये, 349 रुपये, 409 रुपये और 449 रुपये के कर दिए हैं। इनकी तुलना में जियो 249 रुपये, 299 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये में यही बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।
डाटा ऐड-ऑन
एयरटेल यूजर्स को 1GB अतिरिक्त डाटा के लिए 22 रुपये खर्च करने होंगे, तो वहीं जियो यूजर्स को 19 रुपये से रीचार्ज करना होगा। इसी तरह 2GB डाटा के लिए एयरटेल यूजर्स को 33 रुपये और जियो यूजर्स को 29 रुपये से रीचार्ज करना होगा।
जियो के मुकाबले एयरटेल के प्लान महंगे
कीमत में बदलाव के बाद साफ देखा जा सकता है कि रिलायंस जियो के मुकाबले एयरटेल यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा। पहले भी जियो की तुलना में एयरटेल के कई प्लान महंगे थे और अब भी वही ट्रेंड देखने को मिलेगा। कई प्लान्स की कीमत एक जितनी है लेकिन जियो उनमें ज्यादा डाटा का फायदा दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।