Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Foldable Smartphone under 30000 rupees for the first time in India amazon deal on Phantom V Flip 5G

₹30 हजार से कम में मुड़ने वाला फोन, दो डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा का मजा

ऑफर्स के चलते आप 30 हजार रुपये से भी कम में दो डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं। Amazon पर खास डील का फायदा TECNO Phantom V Flip पर मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 03:23 PM
share Share

साल 2018 में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था और तबसे आज तक फोल्डेबल डिवाइसेज प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बन रहे हैं। फ्लिप फोन्स को मिड-प्रीमियम सेगमेंट पर जरूर खरीदा जा सकता है लेकिन अब तक ये ज्यादातर यूजर्स के लिए महंगे ही हैं। मजे की बात ये हैं कि खास ऑफर्स के चलते आप 30 हजार रुपये से भी कम में दो डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं। डील का फायदा TECNO Phantom V Flip पर मिल रहा है।

TECNO Phantom V Flip 5G को बीते दिनों प्राइस-कट मिला है और दमदार फीचर्स वाला यह फोल्डेबल फोन कूपन डिस्काउंट के चलते 30 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आपका हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस डिवाइस पर खास कूपन डिस्काउंट मिल रहा है और बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया गया है। पुराने फोन के बदले ग्राहकों को एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।

 

ये भी पढ़े:इंसानों की तरह अब AI से होंगी बातें, इन फोन्स में मिलेगा Google Gemini Live

ऑफर प्राइस पर ऐसे खरीदें फोल्डेबल फोन

Phantom V Flip 5G का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट अमेजन पर 54,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसपर 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसके बाद फोन की कीमत 29,899 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में फोन पर 10 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उन्हें 41,250 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है। ध्यान रहे कि आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते। फोन दो कलर ऑप्शंस- आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:Xiaomi फ्लिप फोन लाने को तैयार, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

ऐसे हैं Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो के फोल्डेबल फोन में अंदर 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और बाहर 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों को ही 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। 64MP+13MP मेन कैमरा के अलावा इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसकी 4000mAh क्षमता वाली बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें